न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन फ्री करने और देश के करीब 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन देने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इस महान कार्य के लिए हरियाणा के समस्त युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी भाजपा सरकार को हृदय से धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार का यह अत्यंत ही उचित और साहसिक कार्य है। फ्री वैक्सीनेशन और मुफ्त राशन में सरकार का कई हजार करोड़ रुपए खर्च होगा। जनहित में इतना बड़ा साहस अब तक के किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं दिखाया। राहुल राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में 21 जून से 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने का अभियान शुरू होगा।
राहुल ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत वैक्सीन खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से कम समय में ही पूरे देश को कोरोना वैक्सीन की कवच से सुरक्षित किया जा सकेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ परिवारों को नवंबर महीने दीपावली तक मुफ्त राशन प्रदान करने के फैसले का स्वागत करते हुए राहुल राणा ने कहा कि इस कदम से भारत में रहने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को इस महामारी से लड़ने में सहायता प्राप्त होगी।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति ना रहे जिसको वैक्सीन ना लगे इस कार्य को युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है, जिससे हमारे देश को अति शीघ्र कोरोना से मुक्त किया जा सके। राहुल राणा ने यह भी आग्रह किया कि जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए हर समय मास्क का प्रयोग करने के साथ हर हालत में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि कोरोना से सुरक्षा के लिए आम नागरिकों को भी जागरूक करें।