न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनकवाल ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों के लोगों को 1170 करोड़ रुपए की 98 परियोजनाओं की सौगात 10 जून को देने जा रही है। इन 98 परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास 10 जून को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे और सम्बन्धित जिलों के मंत्रीगण, सासंद और विधायकगण कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
एडीपीआर वर्षा खनकवाल बुधवार को देर सायं चंडीगढ से ऑन लाईन प्रणाली से सभी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारियों से ड्राई रन कार्यक्रम के तहत जिलों में उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थी। इस दौरान 98 परियोजनाओं को लेकर सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की तरफ से तैयार की गई लघु फिल्म को भी दिखाया गया।
इसके बाद एडीपीआर ने लघु फिल्म के साथ-साथ प्रत्येक जिले में हो रहे उदघाटनों और शिलान्यास प्रोजैक्ट के बारे में फीडबैक ली है। इतना ही नहीं एडीपीआर ने जिस-जिस जिले में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जो भी खामिया थी उसे मौके पर ही दुरूस्त करवाया और कहा कि सभी जिलों में तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
एडीपीआर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों को खेल स्टेडियम, अस्पताल, लघु सचिवालय के प्रशासनिक भवन, मीडिया सैंटर सहित अन्य कई प्रकार की परियोजनाओं की सौगात देने जा रही है। इस प्रदेश में 10 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल 98 परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास सुबह 11 बजे करेंगे।
इन परियोजनाओं पर 1170 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने सभी डीआईपीआरओ को निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं के कार्यक्रमों को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और प्रत्येक परियोजना का सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को इन परियोजनाओं की जानकारी मिल सके।