दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने एंबूलैंस में शव रखकर जींद-असंध मार्ग पर तीन घंटे लगाया जाम
-एएसपी के आश्र्वासन के बाद लोगों ने खोला जाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अलेवा गांव की चहल पट्टी में मंगलवार देर रात को गांव के ही नामजद दो भाइयों ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला भी गोली लगने से गंभीर तौर से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद रात को ही उचाना के डीएसपी जितेंद्र सिंह, सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार व सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।
पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फ रार हो गए। परिजनों द्वारा गोली लगने से गंभीर तौर से घायल महिला व व्यक्ति को जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने अलेवा निवासी लगभग 35 वर्षीय कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर तौर से घायल महिला रामप्यारी की हालात को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर अलेवा निवासी दो नामजद भाईयों समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला व आमर्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में अलेवा चहल पट्टी निवासी मृतक की पत्नी अनिता ने बताया कि गांव के ही अनिल उर्फ गीगड़ को उसके पति कुलदीप द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व आधा एकड़ जमीन बेचकर 14 लाख बीस हजार रूपए दिए थे। रूपए लेते समय अनिल ने कुछ माह बाद लौटाने की बात कही थी। कुलदीप द्वारा दिए रूपए मांगने को कई बार आरोपी के साथ कहासुनी हो चुकी थी। पिछले कई दिन पूर्व पति द्वारा दिए पैसे मांगने पर अनिल ने जान से मारने की धमकी भी थी।
इसी रंजिश को लेकर मंगलवार देर रात को अनिल का भाई सोमबीर उर्फ कोनू सास से पति के घर में होने बारे जानकारी लेने के लिए घर आ गया। सास ने सोमबीर से कहा कि कुलदीप घर के अंदर ही खाना खा रहा है। पति के बारे में जानकारी लेने के बाद सोमबीर के घर से बाहर जाते ही अनिल उर्फ गीगड़ आ गया। आरोपी युवक अनिल ने घर में आते ही खाना खा रहे पति पर गोली दागकर हमला कर दिया। इसमें एक गोली पति की छाती में लगने से वह गंभीर तौर से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुन कर पहुंचे शमशेर पर भी अनिल ने फ़ायर किया तो बीच में आई लगभग 65 वर्षीय रामप्यारी को गोली लग गई।
गोली से हमला करने के बाद अनिल उर्फ गीगड़ बाहर बाइक लेकर खड़े भाई सोमबीर व एक अन्य युवक के साथ मिलकर मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वार दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरकि अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि रामप्यारी की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफ र कर दिया।
पुलिस ने बुधवार को मृतक कुलदीप के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक व्यकि्त की पत्नी अनिता के बयान पर अलेवा निवासी दो नामजद भाइयों व एक अन्य समेत तीन के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। -हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अलेवा मेन चौक पर लगाया तीन घंटे जाम-अलेवा निवासी मृतक कुलदीप के परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एंबूलैंस में रखे शव समेत गाडी सड़क के बीच खड़ी कर जींद -असंध मार्ग के अलेवा मेन चौक पर खड़ी कर जाम लगा दिया।
जाम लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को जल्द ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्र्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगा रहे पीडि़त परिवार के साथ आए महिलाओं व पुरूषों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद जाम खोलने की बात कही। थाना प्रभारी द्वारा पीडित परिवार के लोगों द्वारा लगाया जाम न खोले जाने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी पुष्पा खत्री मौके पर पहुंची।
डीएसपी ने जाम लगा रहे लोगों से हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा जल्द काबू करने के आश्र्वासन के बाद भी परिजनों ने जाम खोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद सफीदों से आए एएसपी नीतिश अग्रवाल द्वारा हत्या के आरोपियों को पुलिस द्वारा आगामी तीन दिनों तक गिरफतार करने के आश्र्वासन के बाद परिजन जाम खोलने पर सहमत हुए। एएसपी के आश्र्वासन के तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला गया।