बोरे और बैग में भर कर ले गए एचडीएफसी बैंक से लूटे गए नोटों के बंडल
न्यूज डेक्स इंडिया
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर में झरोआ स्थित एचडीएफसी बैंक से छह से ज्यादा लुटेरे दिन दिहाड़े वारदात को अंजाम देकर एक करोड़ 19 लाख रुपए ले उड़े। जिस बैंक में यह वारदात हुई वह भाजपा के नेता एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के आवास के निकट है। बृहस्पतिवार को यह घटना सुबह 11 बजे हुई। इस पूरे प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज में पांच लोग वारदात को अंजाम देकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वारदात के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग देखने पर साफ हुआ कि इनमें दो लुटेरे बैंक से लूटे गए नोटों के बंडलों से भरा एक बोरा और एक बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके आगे पीछे तीन लोग भी जाते हुए कैमरे में रिकार्ड हुए हैं। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर जांच कर रही है। वारदात का मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरे दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए थे।
बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही इन्होंने बैंक में प्रवेश किया और बैंक के गेट को अंदर से बंद कर लिया। सुनियोजित ढंग से इस वारदात अंजाम देते हुए इन लुटेरों बैंक स्टाफ और वहां मौजूद लोगों को देखते ही देखते बंधक बना लिया और पूरी सफलता के साथ घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने बैंक में जमा राशि के अलावा वहां मौजूद एक बैंक उपभोक्ता से भी 44 हजार रुपए लूट लिए।