न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल थानेसर में चल रहे 7 दिवसीय ऑनलाइन समर कैम्प का वीरवार को समापन किया गया। इस कैम्प के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नृत्य, कला, शिल्प, योग, ध्यान और सुलेख इत्यादि की अनेक नई-नई विधाएं सीखी। इस कैम्प में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह व आनन्द के साथ हिस्सा लिया। इस समर कैम्प का समापन स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने किया तथा सभी विद्यार्थियों, अध्यापिकाओं और प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा को इस समर कैम्प को सफल बनाने के लिए बधाई दी।
प्रधान ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने के लिए कहा। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने प्रधान चंद्रभान गुप्ता का समापन कार्यक्रम अवसर पर स्वागत किया और समर कैम्प आयोजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग से भाग लिया। अभिभावकों ने भी इस समर कैम्प की सराहना की।
इस कैम्प को प्रियंका नरुला, जसविन्द्र कौर, किरण सैनी, निशा कुमारी, सर्वेश मलिक, मेनका मित्तल, सीमा नागवान, ज्योति रानी, दिव्या शर्मा अध्यापिकाओं ने सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर गोपाल दास, भूषण पाल मंगल, रामकुमार गोयल, विपिन अग्रवाल, अशोक बंसल, जंग बहादुर सिंगला व विकास बंसल मुख्य रूप से मौजूद थे।