कुरुक्षेत्र में पर्यटकों के लिए चलेंगी होप ऑन-होप ऑफ बसें
आर्यन/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 18 अगस्त। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अंतर्गत आने वाले 70 तीर्थ स्थलों का अब मनरेगा के तहत सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इन तीर्थों पर लैंड स्केपिंग, बाग, सौंदर्यकरण, साईनेज बोर्ड आदि के कार्य किए जाएंगे। इन तीर्थों के सौंदर्यकरण की योजना बनाने के लिए केडीबी के अधिकारियों को आदेश दिए गए है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में जितनी भी बावडिय़ा है। उनका भी जीर्णोद्घार करने के आदेश केडीबी के अधिकारियों को दिए गए है।
उपायुक्त मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ स्थलों की वर्तमान फोटो और तीर्थों की सफाई करने के बाद की फोटो खिंचवाई जाए। इस दौरान मनरेगा से प्रथम चरण में 70 तीर्थ स्थलों में कार्य शुरु करवाएं जाए। इन कार्यों को केडीबी के सीईओ खुद अपनी देखरेख में करवाएंगे और किसी एक ब्लाक से इस कार्य को शुरु किया जाए। इस कार्य के दौरान कुरुक्षेत्र में जितनी भी बावडिय़ा है। उनका भी जीर्णोद्घार किया जाए। यह बावडिय़ां हमारी प्राचीन धरोहर है, इनको सहेज कर रखना हमारा प्राचीन कर्तव्य है। इस मामले में केडीबी के अधिकारी एक सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही केडीबी की तरफ से एक वाटसअप ग्रुप भी तैयार किया जाए और इस ग्रुप में सम्बन्धित अधिकारियों को शामिल किया जाए ताकि भविष्य में तमाम जानकारियां इस ग्रुप में शेयर की जा सके।
उन्होंने कहा कि सीएसआर के सभी प्रोजैैक्टस पर तेजी से काम किया जाए। श्रीकृष्ण सर्किट के तहत प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों पर फोकस किया जाए और सीसीटीवी कैमरे के प्रोजैक्टस पर भी काम किया जाए, साईनेज बोर्ड लगाए जाएं, विशेष प्रकार के 50 डस्टबीन लगाए जाए, वाटर कूलर, पर्यटक सूचना केन्द्र पर भी नियमानुसार काम को आगे बढ़ाया जाए, श्रीकृष्ण संग्रहालय की रिपेयर करवाई जाए, ब्रहमसरोवर के चारों तरफ लगने वाली 97 पोल के विशेष कार्य को तेजी के साथ पूरा किया जाए और मुख्य बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी किया जाए। केडीबी के मानद सचिव ने कहा कि श्रीकृष्ण सर्किट के प्रथम चरण में 60 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य पूरे हो चुके है और इस प्रोजैक्ट के तहत तेज गति से विकास कार्य पूरे किए जा रहे है। इस मौके पर केडीबी सीईओ कपिल शर्मा, एक्सईन अमित मनोचा, केडीबी सदस्य उपेन्द्र सिंघल, एओ लक्ष्मीनाथ, जेई अमन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बाक्स
कुरुक्षेत्र में पर्यटकों के लिए चलेंगी होप ऑन-होप ऑफ बसें
उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा के लिए होप ऑन-होप ऑफ बसें चलाई जाएंगी। सरकार की तरफ से पिपली से ज्योतिसर तक 4 बसे चलेंगी। इन बसों का रुट निर्धारित करने के लिए केडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इन बसों के चलने से पर्यटक अपनी इच्छानुसार किसी भी जगह पर बस में चढ़ सकेंगे और उतर सकेंगे।
बाक्स
हर माह की 1 और 15 तारीख को होगा निर्माण कार्यों का निरीक्षण
उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनोचा से पिपली से थर्ड गेट तक बन रही सडक़ निर्माण कार्य की फीडबैक लेते हुए कहा कि इस सडक़ का निर्माण कार्य रुकना चाहिए और तेज गति से कार्य करना चाहिए। इस सडक़ पर बीएसएनएल और बिजली विभाग के व्यर्थ पोल को हटाने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि वह स्वयं हर माह की 1 और 15 तारीख को निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
बाक्स
ज्योतिसर में लगेंगे विशेष डिजाईन वाले डोनेशन बाक्स
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने उपायुक्त के समक्ष ज्योतिसर तीर्थ पर विशेष डिजाईन के डोनेशन बाक्स लगाने का प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव पर उपायुक्त ने मोहर लगाते हुए कहा कि इस विषय पर तुरंत आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डिजाईन तैयार करने के भी निर्देश दिए गए है।
बाक्स
कोविड-19 की गाईडलाईंस को ध्यान में रखते हुए लेजर शो होगा शुरु
उपायुक्त ने केडीबी के मानद सचिव व अधिकारियों द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि ज्योतिसर में कोविड-19 की गाईडलाईंस को जहन में रखते हुए लेजर शो शुरु किया जा सकता है। इस लेजर शो में एक समय में कुछ सीमित लोगों को देखने की इजाजत दी जाएगी, लेकिन इसके लिए सभी दर्शकों की स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाईजेशन की व्यवस्था भी करनी होगी।
बाक्स
किसी एक तीर्थ पर लगेंगे सौलर आधारित फव्वारें
उपायुक्त ने केडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी एक तीर्थ पर सौलर पर आधारित फव्वारे लगाए जाएं और इस पायलट प्रोजैक्ट के सफल होने के बाद अन्य तीर्थों पर भी इस प्रकार के फव्वारे लगाए जा सकते है। इससे तीर्थों के सौंदर्यकरण में इजाफा होगा और बिजली की भी बचत होगी।
बाक्स
ब्रहमसरोवर स्वच्छ आइकॉन बनाने के लिए आईओसी के साथ मिलकर तैयार किया 14 करोड़ का प्रस्ताव
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि ब्रहमसरोवर को देश के स्वच्छ आइकॉन की सूचि में रखा गया है, इसके लिए एशिया के सबसे बड़े ब्रहमसरोवर को स्वच्छ आइकॉन बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को इंडियन ऑयल कम्पनी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस स्वच्छ आइकॉन के लिए 14 करोड़ का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इस प्रस्ताव पर सरकार की अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई शुरु की जाएगी।