न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से जिला को दो मुख्य सौगातें प्रदान करते हुए इन्हें विकास की गति में अहम कड़ी माना। उन्होंने जीटी रोड स्थित मीडिया सैन्टर व कुराना गांव में 33 केवी सब-स्टेशन का उदघाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी यह याद रखा जाएगा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अंदर बहुत सारी योजनाओं को लागू किया। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से किए गए उदघाटनों व शिलान्यास समारोह में 98 परियोजनाओं के तहत 1170 करेाड़ रूपये की राशि की सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 7 वर्षों के कार्यकाल में हमारी सरकार एकाएक तेज गति से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में वीरवार को पानीपत में पत्रकारों के लिए एक बड़ी सौगात का मीडिया सैंटर के रूप में उदघाटन किया गया है, जो 82.51 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसी प्रकार जिला के कुराना गांव में 33 केवी सब-स्टेशन 400 लाख रूपये की लागत से क्षेत्रवासियों की बिजली समस्या को दूर करने के लिए इसे शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मान्नीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। जिनमें मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना आदि देश के अन्य प्रांतों की अपेक्षा हमारी सरकार ने अनेकों नई योजनाएं शुरू करके उदाहरण स्थापित किये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का समान रूप से समान विकास करते हुए आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार ने पारदर्शी तरीके से नौकरी देना, गरीब की गरीबी को दूर करना, किसानों की आय दोगुनी कैसे हो आदि योजनाओं पर निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री निरंतर हर वर्ग के लिए समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले रास्ते भी जल्द ही नाबार्ड की सहायता से पक्के किये जायेंगे।
स्थानीय लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कोविड काल में विकास कार्यो की धीमी गति जरूर कुछ समय के लिए हुई होगी। लेकिन पानीपत प्रशासन ने उस समय में सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद और पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया सेटर शहर के पत्रकारों के लिए एक अच्छी सौगात है। उन्होंने कुराना गांव में भी 33 केवी का सब स्टेशन लगाने पर मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए भी अन्य परियोजनाओं पर कार्य जारी है जिनमें गोहाना रोड़ व सनौली रोड़ को एलएनटी फलाईओवर से जोड़ा जाएगा और नहर पुलिस नाका असंध रोड़ के पास नहर फलाईओवर को भी चौड़ा करने का कार्य जारी है जिससे ट्रेफिक जाम से निजात मिलेगी। ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया को सीधा जीटी रोड़ से जोडऩे का कार्य भी जल्द होगा। इसके अतिरिक्त एलएनटी फलाईओवर के ऊपर एलीवेटिड बस स्टॉप बनाया जाएगा ताकि शहर के यात्रियों को उसकी सुविधा मिल सके।
ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री मनेाहर लाल ने एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश में हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नजर से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हमारे जिले के विकास कार्यो के घोषणा में बचे हुए कार्यो को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मीडिया सेंटर की पानीपत जिले के पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी आवश्यकता थी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने एक छोटी सी मांग पर इसे तुरन्त मंजूर कर लिया था जो आज तैयार होकर पत्रकारों को एक सौगात के रूप में मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोनाकाल में सभी विभागों के अधिकारियों से समय-समय पर वर्चूवल बैठक करते रहते हैं, ताकि विकास कार्यो में कोई बाधा ना आए। उन्होंने कहा कि इसराना विधानसभा के कुराना गांव में 33 केवी सबस्टेशन लगाने पर इसराना विधानसभा की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री का आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले कार्यकाल की योजना में पानीपत जिला के किसानों की एक छोटी सी प्रार्थना पर डाहर के अन्दर शूगर मिल स्थापित करने का फैसला लिया था जो आज बनकर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल 90 विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से कार्य करवाते हैं। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला, डीसी सुशील सारवान, निगम आयुक्त आर.के.सिंह, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसपी शंशाक कुमार सावन इत्यादि भी उपस्थित थे।