न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार ने थानेसर हल्का में बड़ी परियोजनाओं पर करीब 1300 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया है। इस राशि से कुरुक्षेत्र की बेटियों के लिए राजकीय महिला कालेज का निर्माण किया गया और खेड़ी रामनगर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नर्सिंग कालेज का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है। इतना ही नहीं केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों से रेलवे विभाग की तरफ से 225 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रेल ऐलिवेटिड ट्रैक का निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया गया है।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को लघु सचिवलाय के उपायुक्त कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले 1427 लाख रुपए की लागत से लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक ब्लाक को थानेसर हल्का के लोगों को सपूर्द करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की तरफ से 1 लाख 14 हजार 532 स्केयर फीट में 5 मंजिला (ग्रांउड फ्लोर व 4 मंजिल) लघु सचिवालय का निर्माण करके एक अनोखी सौगात दी है।
इस भवन का निमार्ण होने के बाद थानेसर के सभी विभाग अब लघु सचिवालय के कैम्पस में पहुंच जाएंगे। इससे नागरिकों को अपने कार्य करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने की बजाए सारे कार्य एक ही जगह में हो जाएंगे। इससे लोगों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी थानेसर में कई योजनाओं को पूरा किया जा चुका है और कई योजनाओं जिनमें नर्सिंग कालेज पर काम चल रहा है और आयुष विश्वविद्यालय का भी कार्य तेजी के साथ किया जाएगा।
इस कोरोना काल में सांसद नायब सिंह सैनी ने भी फील्ड में रहकर लोगों की स्वास्थ्य सेवाएं सम्बन्धी तमाम दिक्कतों को दूर करने के लिए सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा आयुर्वेकि कालेज में 365 लाख रुपए की लागत से मल्टी पर्पज हाल कम एक्जामिनेशन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा बुद्घा स्तूप कुरुक्षेत्र में 447 लाख रुपए की लागत से कार्य शुरु कर दिया गया है।
विधायक ने कहा कि थानेसर हल्का में राजस्व विभाग के लिए 48 घरों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है, इस प्रोजैक्ट पर 1539 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है और 144 लाख रुपए की लागत से श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में दवाईयों का स्टोर बनाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही थानेसर हल्का को करोड़ा रुपए की सौगात मिली है। इस हल्के में करोड़ों रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के कई अन्य प्रोजैट चल रहे है।