न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। साध्वी यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट के आदेश पर सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पिछले 30 दिन के भीतर कई बार अंदर बाहर आना जाना शुरु होने के बाद हनीप्रीत भी सुर्खियों में है। पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुरमीत राम रहीम के अटेंड का कार्ड बनने और आज करनाल के एसपी के पास गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत की शिकायत पहुंचने के कारण चर्चा में हैं।यह शिकायत हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता और ससुर एमपी गुप्ता ने की है।
इन दोनों शिकायतकर्ताओं ने गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन्होंने एसपी को दी शिकायत में कहा बाबा गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत उन्हें मरवाना चाहते है।करनाल एसपी गंगाराम पूनिया को यह शिकायत दी गई है। काबिलेगौर है कि गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता का विवाह हुआ था,लेकिन बाद में कई गंभीर आरोप लगाने के साथ इनके बीच अनबन शुरु हो गई थी। यहां तक की विश्वास गुप्ता ने पहले भी कई बार प्रेसवार्ताएं करके बाबा गुरमीत राम रहीम औऱ हनीप्रीत के रिश्तों के बारे में बहुत कुछ कहा था।
करनाल वासी विश्वास गुप्ता और उनके पिता एमपी गुप्ता ने वीरवार को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनके मोबाइल फोन पर बुधवार रात को फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश वासी कमल के रुप में अपना परिचय दिया और साथ ही धमकी दी कि वह एमपी गुप्ता और विश्वास गुप्ता को मार देगा। इसके बाद उनके फोन पर चार मिस काल भी आईं थी। धमकी और मिस काल आने के बाद उन्होंने अपने फोन का स्विच आफ कर दिया था। एमपी गुप्ता का आरोप है कि डेरे से संबंधित यह धमकी कुर्बानी गैंग की ओर से दी गई है। गुप्ता ने बताया है कि वह डेरामुखी गुरमीत राम रहीम मामले में अहम गवाह हैं। इसीलिए उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। यह सब कुछ साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने करनाल के एसपी को शिकायत के साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की भी मांग की है।
इधर गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिछले 30 दिन में अलग अलग कारणों से गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आए। पिछले दिनों इलाज के लिए पीजीआई रोहतक की जगह मेदांता गुरुग्राम में दाखिल कराया गया था,लेकिन आज शाम साढ़े पांच बजे पुलिस सुरक्षा के बीच डेरा प्रमुख को मेदांता गुरुग्राम से वापिस रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया है।