कुरुक्षेत्र जिला के केंद्रों पर करीब 2 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 18 अगस्त जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में पीटीआई के पद की परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त 2020 कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। इस परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए है। इस परीक्षा को अधिकारी शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 23 अगस्त 2020 को दोपहर 1 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र जिले में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिनमें करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी सुबह 10 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक बंद रहेंगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 22(1)व 23(2) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रट नियुक्त किया है। जारी आदेशों में बीडीपीओ थानेसर ईश्वर चंद को परीक्षा केन्द्र नम्बर 41, 42 व 47 के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बीडीपीओ पिपली साहब सिंह को परीक्षा केन्द्र नम्बर 43, 44, 45, 46 डीटीपी सतीश पुनिया को परीक्षा केन्द्र नम्बर 48, 49, 52, बीडीपीओ लाडवा राजन सिंगला को 50, 51, 59, नायब तहसीलदार लाडवा सुरेश कुमार को परीक्षा केन्द्र नम्बर 53, 54, 55, नायब तहसीलदार शाहबाद परमिन्द्र सिंह को परीक्षा केन्द्र नम्बर 57, 58, 60 के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ दो परीक्षा केन्द्रों को भी रिजर्व रखा गया है, जिसके लिए डीसीडब्लयूओ कुरुक्षेत्र सर्वजीत सिंह व नायब तहसलीदार थानेसर जयवीर रंगा को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त डीडब्लयूओ कुरुक्षेत्र व रैडक्रास सचिव रणदीप को डयूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर रिजर्व रखा गया है। इस परीक्षा के लिए जिला राजस्व अधिकारी चांद राम चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।