-कहा कि बढ़ी कीमतों केसर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है
–पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी-कहा कि बढ़ी कीमतों केसर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार हो रही बढ़ौतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गोहाना रोड पर नागरिक अस्पताल के समीप पेट्रोल पंप पर दो घंटे सांकेतिक धरना दिया। धरनास्थल पर जिले में सफीदों विधानसभा से एक मात्र विधायक सुभाष गांगोली भी पहुंचे। इस दौरान केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की।
याद रहे कि गुरुवार देर शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला अचानक पहुंचे थे। उन्होंने एक निजी होटल में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ौतरी को लेकर जनता पर पड़ रही करारी मार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया था।इसी के दृष्टिगत शुक्रवार सुबह निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह साढ़े 9 बजे गोहाना रोड पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और सांकेतिक धरना शुरू कर दिया।
पूरे दो घंटे चले इस सांकेतिक धरने पर मुख्य तौर पर विधायक सुभाष गंगोली, श्रीचंद जैन, अंशुल सिंगला, सुरेंद्र श्योकंद, वजीर ढांडा, संदीप सांगवान, रघुबीर भारद्वाज, धर्मपाल प्रधान, मंजीत सैनी, दिनेश मिन्नी, नरेश भनवाला, प्रो रमेश सैनी, सुनील चहल, रणदीप सहारन, राजकुमार गोयल, महाबीर कंप्यूटर, बलराज श्योराण, अनिल जागलान, आशिक मलिक, रणबीर पहलवान, डॉ सुरेश देव कौशिक, वीरेंद्र जागलान, पार्षद नरेश सैनी, ज्योति अग्रवाल, लाजवंती दिल्ली आदि थे।
इस मौके पर विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 13 महीने में 45 बार पैट्रोल व डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर आम आदमी की जेब व रसोई तक पहुंचता है। उन्होंने बताया कि देशभर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरने दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन चलाएगी।