बेजुबान पक्षियों के लिए हर किसी को करना चाहिए दाने-पानी का प्रबंध:सुधा
जीटी रोड़ के नजदीक पेड़ों पर लगाए जाएंगे घोंसले
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर से भाजपा विधायक सुभाष सुधा ने कहा है कि बेजुबान पक्षियों के लिए दाने-पानी व घोसले का प्रबंध करना हम सबका कर्तव्य बनता है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इस कार्य को लगातार कर रहे है जोकि सराहनीय है। वे शुक्रवार को जीटी रोड स्थित ब्लॉक पिपली-उमरी के नामचर्चा घर में पक्षियों के लिए घोंसले व सकोरे रखने की मुहिम का शुभारंभ कर रहे थे।
यहां पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा हरियाणा विंग के 45 मैंबर जसबीर कलेर, राजकुमार मैहता, प्रवीण उमरी व मा. ओमप्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विधायक सुभाष सुधा ने पेड़ पर घोंसला लगाकर मुहिम की शुरुआत की है। इसके साथ ही जीटी रोड के नजदीक पेड़ों पर घोसले साध संगत द्वारा बांधे जाएंगें। गांव उमरी निवासी एक बच्चा कार्तिक वेस्ट पडे़ लोहे के डिब्बों से सुंदर घोसला बनाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध कर रहा है।
विधायक सुभाष सुधा ने कार्तिक के इस कार्य की भी खूब प्रशंसा की है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों में इतना जज्बा देखा जा रहा है कि जहां भी पक्षियों की आहट होती है वहीं उनके लिए नारियल के बने घोसले व मिट्टी के सकोरे रखे जा रहे है। गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। हम सबका छोटा सा प्रयास घरों के आस-पास उडने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें। जसबीर कलेर ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा हर साल पेडों पर घोसले लगाने का कार्य किया जाता है।
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा अपने घरों की छतों पर भी दाने व पानी के लिए मिट्टी के कसोरे रखे गए हैं। इस मौके पर ज्वैल सिंगला, मोहनलाल, रवि प्रवीण कड़ामी, फूल सिंह, राजपाल, मोहित सैनी, बलकार, नरेश, गुरमेज, कश्मीरी, रोहताश, राजीव, मोहित, कार्तिक, पाला राम, कीमती लाल सहित अन्य मौजूद थे।