न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।किसान आंदोलन में भाग लेने गए कंडेला गांव के 27 वर्षीय युवक बिजेंद्र का अता-पता लगाने की मांग करते हुए सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रालियों में जिला मुख्यालय पहुंचे। इनमें लापता युवक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। इनकी अगुआई कंडेला खाप के प्रधान व पूर्व सरपंच ओमप्रकाश कर रहे थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी डॉ आदित्य दहिया को ज्ञापन देकर कहा कि बिजेंद्र 26 जनवरी को किसान ट्रेक्टर परेड में भाग लेने टिकरी बॉर्डर दिल्ली गया था, जो अंतिम बार उसी दिन नांगलोई के आसपास देखा गया था। को नांगलोई के आस पास देखा गया उसके बाद आज तक कोई पता नहीं चला। ज्ञापन की प्रतियां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा, मुख्यमंत्री दिल्ली व पुलिस महानिदेशक हरियाणा को भी भेजी गई है।
ज्ञापन में सरकार व प्रशासन से मांग कि बिजेंद्र के संबंध में तलाश की जाए। इसके लिए प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। 18 जून तक इन सात दिनों में बिजेंद्र की तलाश करें कि वह किस अवस्था मैं है। जीवित/मृत है या किसी जेल आदि में है। इस बारे में अवगत कराया जाए। ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि यदि सरकार व प्रशासन ऐसा नहीं करते तो 19 जून को जींद से चंडीगढ़ रोड अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया जाएगा।
इसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए डीसी डॉ आदित्य दहिया ने कहा कु आज ही इस बारे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखित में भेज दिया जाएगा। एक सप्ताह में तलाश करने की पूरी कोशिश की जाएगी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राज सिंह कंडेला पूर्व सरपंच, छाजू राम कंडेला, राजबीर कंडेला, पूनम रेढू राज्य उपप्रधान किसान यूनियन, राकेश कंडेला आदि शामिल थे।
–भावुक हो उठी मां संतोष
ग्रामीणों के साथ दूसरे बेटे सुरेंद्र सहित बिजेंद्र की विधवा बूढ़ी मां पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक हो गई। उसने कहा कि जिसका जवान कमाने वाला बेटा लापता हो उसका क्या हाल होगा। पिछले 5 महीने से घर बिखर गया है, भूख-प्यास सब खत्म हो गए हैं। बस कहने को ही जिंदा है। वृद्धा ने कहा की कोई उसकी खबर ही देदे, दिल को शांति तो मिल जाएगी।