उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने गलियारा में पहुंचकर पैडल बियोंड संस्था को दिये प्रशंसा पत्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,18 अगस्त उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि गलियारा योजना के लिए शहर की कई अन्य सडक़ों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इस योजना को लेकर शहर के लोगों में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इस गलियारा में सुबह और सायं को लोग साईकिल चला रहे है और पैदल सैर भी कर रहे है। इस योजना को सफल बनाने में पैडल बियोंड संस्था व पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे गत्त देर सायं सैक्टर 7 व 10 के डिवाईडिंग रोड़ पर बनाए गए गलियारा में पहुंचे। यहां पहुंचकर उपायुक्त ने गलियारे का अवलोकन किया और 1 महीने से निस्वार्थ भाव से काम कर रहे पैडल बियोंड संस्था के सदस्यों, पुलिस प्रशासन, होम गार्ड के उन जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि पैडल बियोंड संस्था के सदस्य होम गार्ड व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सराहनीय कार्य कर रहे है। इन लोगों के प्रयासों से ही गलियारा में रौनक बढ़ी है और लोग साईकिल चलाने व सैर करने के लिए इए गलियारा में पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि गलियारा की इस कामयाबी को देखते हुए निकट भविष्य में शहर की अन्य सडक़ों जैस केडीबी रोड़, सैक्टर 5 व 7 सहित अन्य सडक़ों पर भी गलियारा योजना को शुरु किया जाएगा। इस मौके पर आशुतोष, अमन गर्ग, कर्ण, देवांशु, रोहित, अकुंश, आर्यन, संदीप, अक्षित, जेवेल, अर्पित, तरुण गौतम, राजेन्द्र कलेर, विकेक भारद्वाज, एसएस ढुल, राजेश कुमार, हरविन्द्र सिंह, विजय कुमार, मनीष व कर्ण सिंह आदि उपस्थित थे।