न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जिला आयुष विभाग कुरूक्षेत्र प्रयासरत है। कोविड-19 महामारी के चलते आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2021 में योग दिवस को सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक मनाया जाना हैं। कोविड-19 महामारी के चलते लोग घरों में रहते-रहते मानसिक तनाव से ग्रस्त हो रहे है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष मन्त्रालय भारत सरकार ने पिछले साल अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल माध्यम से मनाया था। परन्तु अभी तक इस महामारी से पूर्णतया निजात नहीं मिली है। इसलिए पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को डिजिटल माध्यम से ही योग प्रोटोकोल को मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का विषय बी विद योगा, बी इट होम है।
इस योग दिवस को लेकर थानेसर विधायक सुभाष सुधा, शाहबाद विधायक रामकरण, उपायुक्त मुकुल कुमार ने भी योग के महत्व बताते हुए आमजन से अपील किए है कि आयुष विभाग द्वारा जारी वेबसाईट से ज्यादा से ज्यादा जुड़े और घर पर रहते हुए कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए योग करें।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने जिला कुरुक्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आम जन से अपील की है कि इस भव्य योग दिवस पर स्वयं भी योग करे और अपने आस-पड़ोस में, अपने रिश्तेदारों को योग करने के लिये प्रोत्साहित करे। उन्होंने जिला कुरुक्षेत्र के सभी आयुष चिकित्सक व आयुश फार्मासिस्ट अपने-अपने कार्यस्थल के आस-पास के लोगो को योग का महत्व को बताने के साथ-साथ योग करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि आसन और प्राणायाम हमारे शारीरिक सुदृढ़ता और मानसिक सन्तुलन को बनाये रखता है। इस महामारी के दौरान जितनी औषधियां कारगर है उतना ही आसन व प्राणायाम कारगर है। योग एवं प्राणायाम के साथ-साथ संतुलित आहार का सेवन करें। योग प्रोटोकोल का लाईव आयुषहरियाणा.जीओवी.ईन, फेसबुक.काम/आयुषहरियाणा, टवीटर.काम/हरियाणाआयुष साईट व यू-टयूब चैनल पर लिंक के माध्यम से देख भी सकते है।