न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्ज एण्ड साफ्ट स्किल्ज (सीएलएएस) द्वारा आयोजित किए जा रहे- लाइफ स्किल्स फॉर ब्लिसफुल लाइफ विषयक ऑनलाइन एफडीपी में आज प्रतिष्ठित वक्ता दिवास गुप्ता, आईएचएम इंदौर के प्राचार्या शरद नौटियाल तथा देव संस्कृति विवि के प्रो वाइस चांसलर डा चिन्मय पांडया ने विशेष व्याख्यान दिए।
सुबह के प्रथम सत्र में दिवास गुप्ता ने श्रवण कौशल, वाक कौशल तथा प्रक्रैस्टनैशन बारे विस्तृत जानकारी दी। दिवास गुप्ता ने कहा कि बेहतर वक्ता से पहले बेहतर श्रोता होना जरूरी है। उन्होंने श्रवण कौशल विकसित करने तथा वाक कौशल में महारत हासिल करने के टिप्स प्रतिभागियों के साथ सांझा किए।
दूसरे सत्र में शरद नौटियाल ने मेंटिरिंग तथा कोचिंग से जुड़ें महत्त्वपूर्ण पहलुओं बारे जानकारी दी।
उन्होंने मेंटिरिंग तथा कोचिंग के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए मेंटरिंग की महत्ता तथा प्रक्रिया को समझाते हुए मेंटर-मेंटी रिलेशनशिप के महत्त्व पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में डा. चिन्मय पांडया ने-एथिक्स एंड इंटीग्रेटी तथा जर्नी ऑफ हूमैन एक्सीलेंस विषय पर अपने विचार रखे। सीएलएएस के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। एडिशनल डायरेक्टर डा. दिव्या मल्हान ने आभार जताया।