-किसानों ने दोबारा से मुरम्मत कर खड़ा किया शैड
न्यूज डेक्स संवाददाता
उचाना।गुरूवार देर रात को आई तेज आंधी से खटकड़ टोल पर के पास किसानों द्वारा धरने को लेकर बनाया गया लोहे का शैड उड़ गया। सुबह आस-पास के किसानों को टोल पर लोहे के टिन से बने शैड के बिखरने की सूचना मिली तो किसान पहुंचे। यहां पर शैड की मुरम्मत करके उसको ठीक किया गया।कोर कमेटी सदस्य सतबीर पहलवान, आजाद पालवां, बिजेंद्र सिंधु ने बताया कि गुरूवार देर रात को तेज आंधी आई। यहां पर तेज आंधी से जो लोहे की टिन से शैड बनाया गया है वो बिखर गया।
बीते माह भी आए तूफान में शैड टूट गया था। गर्मी, सर्दी, तूफान, आंधी से किसानों के हौंसले नहीं टूटेंगे। आस-पास के गांवों से किसानों, धरना स्थल टीम ने मुरम्मत कर शैड को ठीक किया।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोई मनाही नहीं है। कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के हर नियमों को किसान मान रहे है।
कोरोना टेस्ट किसान नहीं कराएंगे लेकिन कोरोना वैक्सीन किसान नेता, किसान लगवा रहे है। खटकड़ टोल पर भी अब तक 700 के आस-पास किसानों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। गांव में भी किसान, मजदूर को चाहिए कि उनके गांव में लगने वाले कैंपों में पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं। डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है ऐसे में डॉक्टर का सम्मान शुरू से ही किसान करते आ रहे है।