न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।आर्मी में टीए के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए हड़पने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हिसार जिला के मिर्चपुर के संदीप कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ का लड़का रामभज जो कि रोहतक रोड बाईपास पर इलैक्ट्रिशियन की दुकान चलाता है।
2 फरवरी 2020 को वह दुकान पर गया हुआ था। वहां पर पड़ाना गांव का करतार सिंह मास्टर और भिवानी जिला के बोंद गांव निवासी उसका साला सोनू भी था। उस दौरान सोनू ने उसे आर्मी में टीए की पोस्ट पर लगवाने बारे कहा और 8 लाख रुपए मांगे। इसमें से 2 लाख रुपए पहले देने को कहा। इसके बाद उसने 12 फरवरी 2020 को सभी दस्तावेज और 2 लाख रुपए दुकान पर दे दिए। फिर करतार सिंह और सोनू ने उसे नौकरी लगाने की पूरी गारंटी दी।
इसके बाद सोनू ने 27 फरवरी को दिल्ली कैंट अस्पताल में उसका मैडीकल करवाया और फिर जून 2020 में उसे नियुक्ति पत्र भेज दिया। जिसकी जांच की तो वह फर्जी मिला। जब इस बारे उसे पूछा तो वह उसे गुमराह करता रहा और सितम्बर माह में उसे एफसीआई में ग्रुप सी का नियुक्ति पत्र दे दिया। जिसकी जांच करवाने पर वह भी फर्जी मिला। इसके बाद सोनू ने उसके मोबाइल फोन भी उठाने बंद कर दिए। जब इनके घर जाते हैं तो ये उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।
जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सोनू और करतार सिंह मास्टर को नामजद कर उनके खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर राशि हड़पने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।