हरियाणा के सफीदों में तैनात हैं आईपीएस एएसपी नितीश अग्रवाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सफीदों में डीएसपी के पद पर तैनात आईपीएस एएसपी नितिश अग्रवाल का किसी अज्ञात ने एफबी अकाऊंट बनालिया और उनके दोस्तों को फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज-भेजकर उनसे रुपए की डिमांड की जा रही है। जब यह मामला एएसपी नितिश अग्रवाल के संज्ञान में आया तो मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दी गई। इसके बाद सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ साइबरठगी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।सफीदों में डीएसपी तैनात आईपीएस एएसपी नितिश अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात ने उसका फर्जी एफबी अकाऊंट बना लिया है। फिर उसके दोस्तों के पास फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी। धीरे-धीरे फ्रैंड बनाकर उसके दोस्तों से अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए रुपए मांग रहा है। वह उसके दोस्तों से रुपए देने की अपील कर रहा है।
उसे इस बारे तब पता चला, जब उसके दोस्तों ने फोन कॉल के माध्यम से इस तरह की घटना के बारे में उसे बताया। जांच अधिकारी सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए साइबर सैल का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल फर्जी एफबी अकाऊंट को बंद करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।