न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लगभग 3233 पद को भरने का अहम फैसला लिया है। जल शक्ति विभाग में ही पैरा वर्करों के 2322 पद भरे जाने को हरी झंडी इस बैठक में दी गई है।यहां भर्ती मंडल स्तर पर होनी है। इसमें विभाग में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय पैरा वर्करों की नियुक्तियां होंगी।
इन्हें प्रति माह 3300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 550 पेयजल और सिंचाई योजनाओं में इनकी सेवाएं ली जाएंगी। मंडल स्तर पर एक कमेटी इनकी नियुक्ति करेगी। इनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अंक दिए जाएंगे। कैबिनेट ने आईजीएमसी शिमला के ट्रॉमा/टर्शियरी केयर सेंटर, कैंसर और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक चमियाना में विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को सृजित करने और भरने की मंजूरी दी।