न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के आह्वान पर शनिवार को दो दिवसीय अभियान के तहत नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के दुकानदारों को मास्क व सेनेटाइजर की बोतलें वितरित करने बाजारों में निकले। कोरोना महामारी के बचाव में शुरू किए गए इस अभियान में डेढ़ सौ से अधिक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के बाजारों व मुख्य मार्गों पर स्थित लगभग 65 सौ से अधिक दुकानों पर पहुंचेंगे।
इस अभियान के लिए जींद शहर के बाजारों को 8 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 10 से 15 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। अभियान सोमवार तक चलेगा। मास्क व सेनिटाइजर वितरित करने के लिए कार्यकर्ता शनिवार व सोमवार को सुबह और शाम दो दिन बाजारों में दुकानदारों से संपर्क साधेंगे।शहर में सुबह करीब 10 बजे एक साथ शहर के पटियाला चौक, रुपया चौक, शिव चौक, शहर थाना, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, रानी तालाब, देवीलाल चौक व सफीदों रोड दालमवाला अस्पताल चौक से अलग-अलग टीमों ने शुरुआत की।
इस दौरान कांग्रेस नेता अंशुल सिंगला, श्रीचंद जैन, वज़ीर ढांडा व राजू लखीना ने कहा कि यह अभियान रणदीप सिंह सुरजेवाला के आदेशानुसार चलाया गया है। शहर की सभी दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर और मास्क कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाए जाएंगे, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को बचाया जा सके। शहर को 8 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रत्येक दुकानदार से संपर्क साधेंगे।
इस मुहिम के लिए शहरवासियों ने रणदीप सिंह सुरजेवाला का आभार जताया। इस अवसर पर अलग-अलग टीमों में कांग्रेस नेत्री पूनम चौहान, रघुबीर भारद्वाज, संदीप सांगवान, डॉ सुरेश देव कौशिक, शालू गर्ग, महाबीर कंप्यूटर, रणबीर पहलवान, नरेश भनवाला, वीरेंद्र जागलान, राजकुमार गोयल, नरेंद्र नाडा, रणदीप सहारन, पार्षद दिनेश मिन्नी, पार्षद सुमेर पहलवान, किरण सैनी, लाजवंती ढिल्लो, ज्योति अग्रवाल, मयंक गर्ग, मंजीत सैनी, कमल चौहान, धर्मपाल प्रधान, प्रवीण ढिल्लो, बलराज श्योराण, नरेश बीबीपुर, बिमला शिवाच, राजा सैनी, जगदेव रेढू, अशोक मलिक, वीरेंद्र रायचंदवाला व सुनील चहल आदि मुख्य तौर पर शामिल रहे।