सरकार को सभी दुकानें खोलने का आदेश जारी नहीं किया तो प्रदेश भर में व्यापार मंडल सड़कों पर उतरेगा – बजरंग गर्ग
सरकार को सभी दुकानें पूरे समय पर खोलने के आदेश जारी करनी चाहिए – बजरंग गर्ग
कोरोना महामारी व सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है – बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापार व लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए – बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार को जीएसटी में टैक्सों की दरें कम करके आम जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए – बजरंग गर्ग
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने प्रदेश के विभिन्न ट्रेड के व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में सब कुछ खुला कर रखा है, मगर व्यापारी को ऑड ईवन के हिसाब से दुकानें खोलने का समय शाम 6ः00 बजे तक रखा हुआ है अगर सरकार ने ऑड ईवन खत्म करके सारी दुकानें नहीं खोली, तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा।
सरकार को अब बाजारों में सभी दुकानें पूरे समय खोलने के आदेश जारी करने चाहिए, जब की दुकानें बंद होने से छोटे व मध्यम व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान हो रहा है। प्रदेश में लॉकडाउन के नाम पर दुकानें बंद कराने से प्रदेश के व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। जिसके कारण प्रदेश के हर शहर, मंडी व कस्बे में व्यापारियों का प्रशासन के साथ टकराव हो रहा है, जबकि सरकारी अधिकारी लॉकडाउन के नाम पर व्यापारियों से पैसे ऐठने का काम कर रहे हैं। लॉक डाउन की आड़ में दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं, जो उचित नहीं है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी व सरकार की गलत नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पुरी तरह से चरमराई हुई है। ऊपर से सरकार छोटे व मध्यम व्यापारियों का व्यापार को उजाड़ने में लगी हुई है। जब छोटे- छोटे व्यापारी सरकार को हर प्रकार का टैक्स देकर व्यापार करके अपने परिवार व अपने कर्मचारियों का पेट पाल रहे हैं, जबकि सरकार को व्यापार व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देनी चाहिए। सरकार व्यापारियों को सुविधा देने की बजाए व्यापारियों का व्यापार खत्म करने में तुली हुई है। जबकि देश व प्रदेश में 80 प्रतिशत छोटे व मध्यम व्यापारी 36 बरादरी के व्यापार कर रहे है। जिनका व्यापार ठप्प होने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सरकार से व्यापारी को आर्थिक पैकज देने व बिजली-पानी के 2 महीने व एक साल का हाउस टैक्स माफ करने व छोटे व्यापारियों को व्यापार करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ब्याज रहीत लोन देने की मांग की है और देश व प्रदेश में टैक्सों की दरें ज्यादा होने के कारण भी व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। केंद्र सरकार को जीएसटी में टैक्सों की दरें कम करके सरलीकरण करना चाहिए और पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम से कम करनी चाहिए ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके।