न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने इनामी मोस्टवांटेड आरोपी को नकली शराब बनाने की फैक्टरी चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने नकली शराब की बनाने की फैक्टरी चलाने के मामले में एक इनामी मोस्ट वांटेड आरोपी संजय कुमार पुत्र हरि प्रसाद वासी राजनगर पानीपत को गिरफ्तार हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जिला कारागार भेजा गया है।यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चंद्र ने दी है।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 22 मार्च 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जीत सिंह, हवलदार दीपक कुमार, सिपाही श्रवण कुमार व गाडी सरकारी जिसका चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बराडा चौक शाहबाद पर मौजूद थी। इसी दौरान उप निरीक्षक को गुप्त सूचना दी कि संजय पुत्र हरिप्रसाद वासी पानीपत अपने साथियों के साथ मिलकर साहा में नकली शराब तैयार करके सप्लाई करता है। उसने आज भी नकली शराब तैयार करके टाटा एस में लोड करके साहा अम्बाला से करनाल व पानीपत में सप्लाई के लिये भेजी है।
सूचना देने वाले ने बताया था कि अगर साहा मोड शाहबाद पर नाकाबन्दी की जाये तो टाटा एस में भारी मात्रा मे नकली शराब बरामद हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने साहा मोड शाहाबाद पर नाकाबन्दी शुरु कर दी। कुछ देर बाद साहा की तरफ से एक टाटा एस आती दिखाई दी।इसे रोक कर ड्राईवर व कन्डक्टर से नाम पता पूछा तो ड्राईवर ने अपना नाम सचिन उर्फ गोलू पुत्र दलबीर सिंह वासी गांव बडौता जिला सोनीपत व कन्डक्टर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम सुनील पुत्र सुमेर वासी गांव बडौता जिला सोनीपत बताया।
डीएसपी के मुताबिक इस टाटा एस पर कोई नम्बर प्लेट नहीं थी। टाटा एस का केबिन चैक करने पर उसके अन्दर से दो नम्बर प्लेट जिन पर HR67C9392 लिखा हुआ था। टाटा एस को चैक करने पर उसके अन्दर पेटियों में बन्द कुछ सामान मिला, जिसको चैक करने पर उसके अन्दर शराब की ठेका शराब देशी मार्का कल्ब माल्टा मिली। जिनकी गिनती करने पर कुल 56 पेटी शराब मिली। सचिन व सुनील से बरामद शराब का जब लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया तो वे पेश नहीं कर सके। इनसे पूछताछ करने पर बताया कि संजय पुत्र हरिप्रसाद वासी पानीपत अपने कई साथियों के साथ मिलकर साहा मे एक कोठी में नकली शराब बनाने का काम कर रहा है।
इन्होंने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उसके पास कोई लाईसैंस व परमिट नहीं है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में धोखाधडी व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका पर दूसरे अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक बलवन्त सिंह ने सचिन उर्फ गोलू पुत्र दलबीर सिंह व सुनील पुत्र सुमेर वासीयान बडौता जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर किया था। पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह नकली शराब साहा जिला अम्बाला में एक कोठी में बनाई जाती है।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलवन्त सिंह, जीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, हवलदार दीपक कुमार, सिपाही सरवन कुमार व गाड़ी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम ने आरोपियों की पहचान पर पुलिस ने साहा में चल रही नकली शराब की फैक्टरी पर छापेमारी करके फैक्टरी से 252 बोतल शराब, 3 बोतल शराब अंग्रेजी, 400 लीटर शराब, खाली बोतल 504, 06 बैच नम्बर स्टाम्प, 02 टंकी पानी की, 02 मशीन ढक्कन टाईट करने वाली, स्क्रैप 5880 बोतल, खाली गत्ता पेटी 500, 05 सैट हाईड्रोमीटर, खाली कांच गिलास 06 बोरे, शराब रंग 20 लीटर, संदिग्ध तरल पदार्थ 300 लीटर, लेबल मार्का शराब (कल्ब माल्टा फार सेल इन हरियाणा HLP करनाल-5000, OLD FOX XXX RUM फार सेल इन पंजाब, OASIS फिरोजपुर पंजाब-2900, रसीला संतरा फार सेल इन हरियाणा, NV डिस्टलरी अम्बाला-5100, मस्ती माल्टा फार सेल इन हरियाणा पिकाडली एग्रो करनाल-700 ) होट ग्लयु गन-1, खाली ढक्कन- साढे 19 बोरे, 06 बोरे भिन्न-भिन्न मार्का के लेबल, 13 बोतल लिक्कर फ्लेवर, 40 खाली ड्रम, 12 छोटी कैनी, 2600 हौलोग्राम व मौका से 02 मोटरसाईकिल न. PB70A-0841, DL08SAQ-4371 कोठी के सामने से एक टाटा 407 न. HR69A-4268 व एक कैन्टर न. HR67B-9388 व गाडी न. HR67B-4556 बरामद की।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पर यह भी बताया कि जसबीर उर्फ जस्सु पुत्र रामकिशन वासी डाहर जिला पानीपत भी संजय पुत्र हरिप्रसाद के साथ मिलकर नकली शराब बनाकर बेचने का काम कर रहा था। जिसको पुलिस ने उसके घर पर रेड करके काबू कर लिया। अपराध अन्वेषण प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, उप निरीक्षक बलवंत सिंह, जीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक जय पाल हवलदार दीपक व प्रवेश कुमार की टीम ने आरोपी संदीप उर्फ़ मोनू पुत्र दलबीर सिंह, विनोद उर्फ़ बोदा पुत्र कश्मीरी लाल वासीयान डाहर जिला पानीपत, संजय त्यागी पुत्र शंकर त्यागी वासी माच्छरा जिला मेरठ, मंटु उर्फ मोंटू पुत्र रामकुमार वासी घुमई यूपी, पीयूष राय पुत्र दिलबाग राय वासी लुधियाना, संजय़ पुत्र राजकुमार वासी गंजेडी यूपी, संदीप उर्फ दीप्पा पुत्र चांदी राम वासी खरल जिला जींद व प्रदीप कुमार पुत्र ईश्वर सिंह वासी हात थाना सफीदों जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया था।
11 जून 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक बलवन्त सिंह की टीम ने मामले में आगामी जांच करते हुए आरोपी संजय कुमार पुत्र हरि प्रसाद वासी राजनगर पानीपत को गिरफ्तार किया गया । इसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी।