न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से शनिवार को ब्रह्मसरोवर के तट पर जयराम विद्यापीठ में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री राम के परम भक्त संकट मोचन हनुमान का आहवान करते हुए श्री हनुमत ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर विद्यापीठ के सेवक रोहित कौशिक एवं आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने ब्रह्मचारियों एवं विद्वान ब्राह्मणों के साथ पूजा अर्चना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं महामृत्युंजय मंत्र पाठ किया। उल्लेखनीय है कि विद्यापीठ में कोरोना महामारी से मुक्ति एवं विश्व कल्याण के लिए नियमित अनुष्ठान एवं महामृत्युंजय मंत्र पाठ जाप किया जा रहा है।
जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से जयराम विद्यापीठ में श्री हनुमत ध्वजारोहण के साथ भगवान श्री राम भक्त हनुमान के पूजन का विशेष महत्व है। विद्यापीठ में हमेशा सर्वकल्याण की भावना से समाज हित में वीर हनुमान का ध्यान किया जाता है। यहां पर हर मंगल कार्य भी वीर हनुमान को याद कर ही किया जाता है।
सिंगला ने कहाकि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के अनुसार महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के रथ का ध्वज भी भगवान श्री राम भक्त वीर हनुमान के हाथ में ही था। रावण पर भगवान श्री राम की विजय में भी वीर हनुमान का श्रेय था। इसी प्रकार कोरोना महामारी पर विजय भी वीर हनुमान की शरण में प्राप्त होगी। इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, के. के. कौशिक, राजेंद्र सिंघल, टेक सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, कुलवंत सैनी, सतबीर कौशिक, यशपाल राणा इत्यादि भी मौजूद थे।