न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा के साथ अब दिल्ली के कदम अनलॉक की ओर हैं। कोविड-19 महामारी की विभीषिका को दिल्ली ने झेला और केंद्र,दिल्ली सरकार एवं जनता के प्रयासों से अब इसका असर कम हो रहा है। दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि राजधानी खुलने जा रही है। मगर अभी बहुत सतर्कता के साथ। इन्हीं एहतियातों को बरतते हुए दिल्ली की दिशा और दशा फिर से पटरी पर आएगी और हालात सामान्य होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में अनलॉक के साथ और भी कई बातों को साझा किया।उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में सारे स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी। किसी भी तरह की गतिविधियों में भीड़भाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। स्विमिंग पूल समेत स्पा, पार्क और गार्डन फिलहाल बंद रहेंगे।दिल्ली में कल से सारी दुकानें पूरी तरह से खोलने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की,मगर दुकानें खोलने का समय सुबह 10 से रात के आठ बजे तक रहेगा। एक हफ्ते तक इन नियमों के साथ ट्रायल होगा। अगर कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो फिर से पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी।