न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में अनलॉक होते शहर में एक बार फिर से बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। भीड़ फिर से जुटने लगी है। ऐसे में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच एक राहत भरी खबर ये है कि कृष्णा गेट थाना के निकट स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रवेश द्वारा के बाहर सामाजिक संस्था फीनिक्स क्लब द्वारा वाटर कूलर स्थापित करवाया गया। इस वाटर कूलर के स्थापित होने से अब कृष्णा गेट थाना में आने वाले लोगों, पुलिसकर्मियों, स्कूल के बच्चों, स्टाफ व बाजार में आने वाले असंख्य लोगों को प्रतिदिन स्वच्छ और शीतल जल उपलब्ध होगा।
इस वाटर कूलर का शुभारंभ कृष्णा गेट थाना प्रभारी सुनील वत्स ने नारियल फोड़कर एवं रामचन्द्र कालोनी की दो नन्हीं बेटियों नेहा और तन्वी ने रिब्बन काटकर किया। थाना प्रभारी सुनील वत्स ने फीनिक्स क्लब द्वारा की गई इस नेक पहल की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस मुख्य स्थान पर वाटर कूलर स्थापित होने से गर्मी के मौसम में लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस मौके पर फीनिक्स क्लब के प्रधान अमित अरोड़ा ने कहा कि फीनिक्स क्लब द्वारा वर्ष भर सामाजिक व जनहित कार्य किए जाते हैं। इससे पूर्व संस्था द्वारा रेलवे रोड, बाजार में वाटर कूलर स्थापित करवाया गया था। आज इसी कड़ी में एक ओर वाटर कूलर स्थापित करवाया गया है। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट निदेशक हरप्रीत बिन्द्रा और मनोज परूथी रहे। इस मौके पर संस्था के सचिव रविनंदन आहुजा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मैहता लक्की, पूर्व प्रधान विशाल मदान, अश्वनी अरोड़ा, विवेक कक्कड़, दीपक चिब, गुरसेवक सिंह, दिवेन भाटिया, अरूण गुप्ता, डॉ. राजेश वधवा, संदीप मरवाहा, विवेक मैहता विक्की, नरेन्द्र चौहान राजू एवं संजीव खंडूजा भी मौजूद रहे।