न्यूज डेक्स हिमाचल
कुल्लू। यहां मणिकर्ण के शांगना पुल के निकट पुलिस ने 1939 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। तीनों शनिवार देर रात हरियाणा नंबर के वाहन में सवार थे। इनके वाहन को देख जब हिमाचल पुलिस ने तलाशी ली तो इनके वाहन से करीब oa किलो ग्राम चरस अलग अलग पैकेटों में बंद मिली।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक मणिकर्ण चौकी की पुलिस टीम शांगना पुल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान करीब साढे़ तीन बजे करशैणी की ओर से एक अल्टो कार आई। इस कार पर हरियाणा का नंबर HR21E-5096 अंकित था। पुलिस ने पहले कोविड-19 की गाइडलाइन के कारण कर्फ्यू के दौरान वाहन लेकर सड़क पर चलने की अनुमति और अन्य जानकारी ली। कार में सवार युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
हिमाचल में इनकी गतिविधि शक के घेरे में आने की वजह से पुलिस ने कार की तलाशी ली थी। तलाश करते समय पुलिस को इस कार से कुछ पैकेट बरामद हुए थे। जब जांच की गई तो चरस थी,इसका वजन किए जाने पर यह मादक पदार्थ एक किलो 939 ग्राम निकला। उल्लेखनीय है इस इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी यात्रियों का आवागमन होता है। काफी संख्या में विदेशी सैलानी यहां लंबे समय तक स्टे करते हैं। पहले भी इस क्षेत्र के आसपास इस तरह की खेप बरामद होती रही है।
इन युवकों ने अपना नाम हरियाणा जिला हिसार के नारनौंद निवासी 24 वर्षीय संदीप पुत्र शोभा सिंह , 23 वर्षीय प्रवीण कुमार और 19 वर्षीय राहुल के रुप में पहचान बताई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस यह भी इनपुट जुटा रही है कि इनका हिमाचल में नेटवर्क कहां कहां था।