प्रमोद बंसल को कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट सेवा एवं मानवता सेवा में सहयोग के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी एवं रक्तदान में सराहनीय सेवा देने वाली युवाओं की संस्था वी विद यू फाउंडेशन के प्रमुख व्यवस्थापक प्रमोद बंसल को विश्व रक्तदाता दिवस पर दो राष्ट्रीय सम्मान मिले हैं। कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी एवं भारत की सुरक्षा के लिए संघर्षरत भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कोरोना महामारी के समय प्रमोद बंसल को उत्कृष्ट सेवा एवं मानवता सेवा में सहयोग के लिए सफल प्रयास करने पर कोरोना योद्धा का सम्मान दिया है।
इसी प्रकार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के महासचिव कुं. पंकजराज सिंह ने रक्तवीर सम्मान पत्र दिया है। उल्लेखनीय है कि गत माह भी बंसल को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सामाजिक पुरस्कार 2021 सम्मान कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान रक्तदान में सराहनीय भूमिका के लिए जय महाराणा रक्तदान समूह खंडवा मध्य प्रदेश की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दिया गया। बंसल लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के साथ 39 बार रक्तदान कर चुके हैं और अनेकों बार प्लाज्मा भी डोनेट कर चुके हैं।
इससे पहले विश्व रक्तदाता दिवस एवं वक्त दे रक्त दे संस्था के चतुर्थ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया। युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने वाली कुरुक्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्था वी विद यू को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। इसी प्रकार पानीपत के जगन्नाथ मंदिर में आयोजित 125वें जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कैलाशी सेवा समिति पानीपत द्वारा रक्तदान शिविर व रक्तदाता सम्मान समारोह में वी विद यू फाउंडेशन को सम्मानित किया गया।
प्रमोद बंसल को सम्मानित होने पर वी विद यू तथा महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के सदस्यों राजेश सिंगला, जंग बहादुर सिंगला, अशोक गर्ग, संजीव गर्ग, कपिल मित्तल, नरेश सिंगला, विनय गुप्ता, राजेश इंटनेशनल, विजय कुमार, बी बी जिंदल, जवाहर गोयल, अजय कुमार इत्यादि ने शुभकामनाएं दी। कुरुक्षेत्र की संस्था वी विद यू फाउंडेशन को राष्ट्रीय पुरस्कारों का योगदान बंसल अपने सहयोगियों तथा संस्था के सदस्यों को देते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां हासिल कर इस संस्था ने कुरुक्षेत्र जिले का मान बढ़ाया है।
बंसल ने कहा यह सम्मान उन के सभी रक्तदाता सैनिकों और रक्तदाता वीरों को समर्पित है। जो 24 घंटे रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की दुआएं कमाने के लिए जी रहे हैं। संस्था का एकमात्र उद्देश्य यह है कि किसी भी इंसान की रक्त न मिलने से मृत्यु ना हो। संस्था सम्पूर्ण भारत में रक्तदान के लिए प्रयास करती है ताकि समय पर मरीज को रक्त मिल सके।