जीओ गीता द्वारा गीता ज्ञान संस्थानम् में आयोजित दूसरे शिविर में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में जीओ गीता एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गीता ज्ञान संस्थानम् में कोरोना के बचाव हेतु दूसरा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस टीकाकरण शिविर का शुभारंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरतेज सिंह शेखों, प्रसिद्ध समाजसेवी आरडी गोयल एवं रामनिवास गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में 200 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांनद महाराज ने कहा कि कोरोना के बचाव हेतु वैक्सीन एक अचूक हथियार है। बेशक कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है लेकिन अभी भी सावधानी और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ टीकाकरण करवाना जरूरी है। गीता मनीषी ने कहा कि कोरोना के कारण भय, चिंता व तनाव से मुक्त होने हेतु गीतोपदेश के द्वारा मनोबल बढाया जा सकता है। गीतोपदेश मनोबल को मजबूत करता है और व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर करता है।
उन्होने कहा कि कुरुक्षेत्र की भूमि वह भूमि है जहां भगवान कृष्ण ने गीता उपदेश के द्वारा अर्जुन का मनोबल बढ़ाया था। इस भूमि से गीता उपदेश के द्वारा मनोबल को मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। अनेक लोगों ने गीता पाठ के द्वारा कोरोना की जंग को जीता है। उन्होने कहा कि स्वयं टीकाकरण करवाने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कोरोना वैक्सीन के प्रति विशेषकर युवाओं में काफी उत्साह है, जोकि सराहनीय है।
कुवि के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने जीओ गीता द्वारा स्वामी ज्ञानांनद की प्रेरणा से किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि जीओ गीता कोरोना काल में समाजसेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। कुरुक्षेत्र सहित अनेक नगरों में जीओ गीता ने कोरोना के बचाव हेतु ऑक्सीजन बैंक स्थापति किए। लोगों में मास्क, ऑक्सीलेटर, सेनेटाईजर व कोरोना के बचाव की सामग्री नि:शुल्क बांटी। जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की।
उन्होने कहा कि कोरोना काल मे स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में किए गए समाजसेवा के कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। जीओ गीता द्वारा अनेक स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाना बडा ही सराहनीय कार्य है। इस अवसार पर सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा के नेतृत्व में डा. प्रदीप सिंगला, एएनएम रेखा ओर पिंकी, आशा वर्कर सुनीता और सुमित्रा ने बडे व्यवस्थित ढ़ंग से टीकाकरण शिविर संपन्न करवाया। इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान हंसराज सिंगला, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, विजय नरूला, कृष्ण कृपा परिवार के प्रवक्ता रामपाल शर्मा, पूर्व पार्षद पवन शर्मा, गुलशन माटा, दीपक आहुजा, तरूण धमीजा, जसवंत सैनी एवं राजकुमार भट्ट भी उपस्थित थे।