न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।लंबे समय से गांव रामकली में शराब का ठेका ना खोले जाने की मांग कर रहे ग्रामीण सोमवार को डीसी दरबार पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसी डा. आदित्य दहिया से गांव में ठेका ना खोले जाने की मांग की और अवगत कराते हुए कहा कि गांव में दो साल से ठेका बंद है, फिर भी तथाकथित ठेकेदार द्वारा अपने कारिंदों के माध्यम से शराब की बिक्री करने के लिए गावं में जबरदस्ती ठेका खोलना चाहता है।
रविवार देर शाम को ग्रामीणों ने गांव में शराब ठेका खोले जाने का प्रयास विफल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की।ग्रामीणों बताया की इसका वे लगातार विरोध करते आ रहे और पुलिस द्वारा शराब की पेटियां भी बरामद की जा चुकी है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जुलाना के विधायक की मिलीभगत से शराब की बिक्री की जा रही है।
मौके पर सरपंच सुरेंद्र मोर व नरेंद्र मलिक ने बताया कि पिछले दो सालों से रामकली गांव में शराब का ठेका ना खोले जाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया था। इस कारण सरकारी स्तर पर शराब ठेका गांव में नहीं खुला। बावजूद मगर एक तथाकथित ठेकेदार अपने कारिंदे के माध्यम से शराब की बिक्री गांव में धड़ल्ले से करता आ रहा है। जिसका कई बार विरोध करते हुए पुलिस को शराब की पेटियां भी बरामद करवाई गई है।
इस बारे जिले के आला अधिकारियों को भी सूचित किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जुलाना के विधायक की मिलीभगत के चलते तथाकथित शराब ठेकेदार गांव में शराब की बिक्री करवाने की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि गांव में शराब नहीं बिकने देंगे।
यदि प्रशासन ने कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया तो वे बडा आंदोलन छेड देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।डीसी से मिलने के लिए पहुंचे ग्रामीणों में सरपंच सुरेंदर मोर, नरेंद्र मलिक, विक्रम, महावीर, सुनील मलिक, सुरेंद्र पहलवान, नरेंद्र पहलवान व अन्य ग्रामीण शामिल थे।
-मुखयालय से तय होगा कहां-कहां खुलेंगे ठेके–डीटीईसी
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त रणधीर सिंह ने बताया की इस साल जींद जिले में तीन गांव से शराब के ठेके बंद करने के प्रस्ताव मिले है, जिनमें बहबलपुर, किशनपुरा और रामकली शामिल है। जिनके ठेके न खोलने के प्रस्ताव आएं है, इससे संबंधित जानकारी ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से दे दी गयी है। अब अंतिम फैसला अब आबकारी एवं कराधान आयुक्त चंडीगढ़ और सरकार को ही लेना है कि किस गांव में ठेके खुलेंगे और किस में नहीं।
सूचना पर की गई कार्यवाई-एसएचओ
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया की कल रामकली गावं से सूचना मिली थी की वहां अवैध शराब का ठेका खोला जा रहा। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके से उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले, मगर 6 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 देशी शराब की बोतल बरामद की गयी है। इस मामले में पुलिस कार्यवाई कर रही है।