न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 के विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज कैंप तथा प्रोग्राम स्पेसीफिक पर्सनल कंटेक्ट प्रोग्राम का आयोजन 12 जून से किया जा रहा है। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत ये व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम इस बार ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
26 जून तक आयोजित किए जाने इस ऑनलाइन एसएसएसपी तथा पीसीपी में प्रत्येक पाठ्यक्रम के प्रत्येक पेपर के लिए एक घण्टे का ऑनलाइन संपर्क कक्षा/पीसीपी आयोजित किया जा रहा है। सेमेस्टर परीक्षा में बैठने के लिए इन एसएसएससी में में 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक पाठ्यक्रम (स्नातकीय/स्नातकोत्तर) के लिए व्हाट्सअप गु्रप सृजित किए गए हैं। डीडीई के कार्यक्रम समन्वयक, स्थानीय समन्वयक (कालेज प्राचार्य), संबंधित शैक्षणिक परामर्शदाता/फैकल्टी सदस्य इन व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हैं।
विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप में पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय ई-पाठ्य सामग्री जैसे कि ईपीजी पाठशाला, ई ज्ञान कोश, स्वयं प्रभा, आदि भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। विश्वविद्यालय डीडीई की अपनी पाठ्य सामग्री भी पीडीएफ के रूप में विद्यार्थियों को प्रेषित की गई है।
निदेशक प्रो. गिल ने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम समन्वयक तथा शैक्षणिक परामर्शदाताओं के मोबाइल नंबर भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि विद्यार्थीगण किसी शैक्षणिक विषय संबंधित जानकारी/स्पष्टीकरण भी ले सकें। लगभग 2000 विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के इस दौर में डिजीटल सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है।
डीडीई निदेशक प्रो. गिल ने कहा कि भविष्य में डीडीई विद्यार्थियों के लिए प्री-रिकार्डिंग विडियोज की उपलब्धता की व्यवस्था की जा रही है। विद्यार्थियों की प्रशासनिक तथा शैक्षणिक समस्याओं के निवारण के लिए ई-मेल के जरिए इंटरफेस किया जा रहा है।