– कहा, लगातार जारी रहेगा चेकिंग अभियान
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि चाइना डोरी की बिक्री, खरीद, भंडारण व प्रयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डोरी का प्रयोग पशु, पक्षियों के अलावा मानव जीवन के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देश पर आज एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने माल गोदाम रोड स्थित दुकानों पर छापेमारी की और दुकानदारों को स्पष्ट हिदायतें दी कि अगर उनके पास चाइना डोरी पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राकेश कुमार सैनी ने कहा कि चैकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर चाइना डोरी के प्रयोग, बिक्री, खरीद व भंडारण पर प्रतिबंध लगा रखा है।
इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि अचानक छापामारी करके ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके। छापेदारी के दौरान तहसीलदार रोहतक जिवेंद्र मलिक भी मौजूद थे।