विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों से ली निर्माणाधीन योजनाओं की फीडबैक
विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं और समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्का में चल रही बडी परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को अधिकारी निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करे। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करके परियोजनाओं को समय रहते पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट लेेने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने शहर की विभिन्न परियोजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में इन परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्यकाल में समान रूप से विकास कार्य हो रहे है और जिले में कई बडी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इस समय खेडी रामनगर में नर्सिंग कालेज, पिपली से थर्ड गेट सडक़, एलिवेटिड रेल ट्रैक सहित कई अन्य परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर लम्बी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में थानेसर हल्का में जितनी बडी योजनाओं और विकास कार्यों को पूरा किया है उतना विकास कार्य अब तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में संभव नहीं हो पाया है।
विधायक सुभाष सुधा ने इसके उपरांत आमजन की बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद हुडा सहित अन्य विभागों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश भी दिए है। कोरोना के कठिन समय में सरकार द्वारा आमजन की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।
हर जरुरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी कुरुक्षेत्र में किसी भी प्रकार समस्या नहीं आने दी गई है। कोविड के कठिन दौर में आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाईयों, वैक्सीन इत्यादि की आपूर्ति सरकार द्वारा की गई है।