न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जानलेवा हमला करके डकैती करने के 10 हजार के इनामी मोस्टवांटेड आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 व एसटीएफ यूनिट की टीम ने जानलेवा हमला करके डकैती करने के इनामी मोस्टवांटेड आरोपी गगनदीप थापा पुत्र प्रेम बहादुर थापा वासी विकास नगर को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चंद ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि 02 जनवरी 2020 को राकेश शर्मा पुत्र कृष्ण लाल वासी जमालपुर तहसील घरौंडा जिला करनाल ने पुलिस को दी थी। अपनी शिकायत में राकेश शर्मा ने बताया था कि कि वह S.H. WINE COMPANY में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। उसके मालिक राजेश कुमार बंसल हैं। दिनांक 01 जनवरी 2020 को वह, राजेश कुमार बंसल, मनीष व सुशील कुमार समय करीब शाम 5.30 बजे फर्म की गाड़ी न. HR 54 C 8290 बोलेरो में सवार होकर हर रोज की तरह सलापुर ठेके से कैश इक्टठा करके नई अनाज मंडी के गेट पर फल लेने के व खाने पीने का सामान लेने के लिए रुके थे।
वह गाडी चला रहा था और राजेश बंसल उसके साथ वाली सीट पर बैंठे थे व पीछे वाली सीट पर मनीष व सुशील कुमार बैठे थे, जब हम वहां पर रुके ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी के पीछे एक बोलेरो गाड़ी, जिसके सभी शीशे काले थे आकर रुकी और उसमें से करीब 6-7 नौजवान लड़के हाथों में डंडे और गंडासियां लेकर उतरे और आते है उनके उपर हमला बोल दिया।
इनमें से कुछ लडकों को वह जानता है। हमला करने वालों में प्रदीप आलमपुर के हाथ में गंडासी थी, जिसने उसकी बाजू के ऊपर गंडासी मारी, मलकीत आलमपुर व उसके दोनो भाइयों ने उसकी बाई ओर की सीट पर बैठे राजेश कुमार बंसल पर गंडासियों से सिर व हाथों पर वार किये और राजेश कुमार के हाथों में पकडा थैला जिसमें 50 हजार थे छीन लिया ।
उसके विरोध करने पर प्रदीप ने उसकी टांगों पर गंडासी मारी और गगन थापा उर्फ नेपाली ने उसकी पीछे वाली सीट पर बैठे मनीष पर गंडासी से वार किया था। उन्हीं लडकों में से एक ने लड़ाई के दौरान मनीष का मोबाईल छीन लिया। उनकी गाडी के साथ खडी गाडी सफारी को भी उनकी गाडी समझकर डंडों-बिंडो व गंडासियों से तोड़ फोड़ दिया। जान मारने की धमकी देकर वह मौका से फरार हो गये ।
इस शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार को सौंपी गई। जिसके बाद मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मामले के आरोपी मोहित उर्फ बंटी पुत्र महेन्द्र सिंह, प्रदीप पुत्र बाबु राम वासीयान आलमपुर, राजेन्द्र पुत्र धर्मपाल वासी मिर्जापुर, सुरेन्द्र सिंह उर्फ सिन्दर वासी सुन्हेडी खालसा, विनोद उर्फ पोला पुत्र चमन लाल वासी आकाश नगर व मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी आलमपुर को गिरफ्तार किया था।
मामले की आगामी जांच करते हुए दिनांक 13 जून 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार, संदीप व जयपाल की टीम व एसटीएफ यूनिट के सहायक उप निरीक्षक रामकरण की टीम ने 10 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड मामले के सातवें आरोपी गगनदीप थापा पुत्र प्रेम बहादुर थापा वासी विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया । जिसको अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।