न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी में गुरमुख सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी तरावडी (करनाल)को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया,जहां अदालत के आदेश पर उसे जिला कारागार भेजा गया है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चंद्र ने दी ।
जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर 2020 को मलुक सिंह पुत्र सुच्चा सिंह वासी लुखी डेरा धुपसडी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि विचित्र सिंह वासी मान्डी गुरुद्वारा मे आता है। इस कारण उसकी उसके व उसके परिवार के साथ काफी पुरानी जानकारी है। विचित्र सिंह सितम्बर 2018 से पहले उसके घर आया। उसने उसको बताया कि उसका लडका विदेश में रहता है। उसने उसको कहा कि आप उसकी भी मुलाकात उस ऐजेंट से करवा दो । उसने उसको गुरचरण सिंह व जरनैल सिंह से मिलवाया।
उन्होंने उससे इस काम के लिये हमे 8 लाख रुपये देने को कहा । जिसमें 4 लाख रुपये स्पेन पहुंचने के बाद देने बारे उनकी बात तय हो गई । उसी दिन उससे उसके कागजात व 3 लाख रुपये नकद ले लिये। उसके बाद उसको अरमानिया भेज कर उससे करीब 4 लाख 20 हजार रुपये ले लिए । इस तरह सो उससे 7 लाख 20 हजार रुपये ले लिए । भारत वापिस आकर उसने उनसे अपने 7 लाख 20 हजार रुपये वापिस मांगे, लेकिन उन्होंने उसको पैसे देने से मना कर दिया और उसको पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजकुमार को सौंपी गई। उप निरीक्षक राजकुमार, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह, हवलदार संजीव व सुरेश कुमार की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी में गुरमुख सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह वासी तरावडी को गिरफ्तार कर लिया ।