पंजाब में हर चीज में घोटाला कर रही है कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार-सुखबीर
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कोविड-19 टीकाकरण में घोटाला, फतेह किट में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाले जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की जमीन ली जा रही है और पंजाब में हर चीज में सरकार घोटाले पर घोटाले किए जा रही है। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल आक्रामक मोड पर आ चुके हैं और इसका नजारा आज अकाली दल के नेताओं के नेतृत्व पार्टी समर्थकों द्वारा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर मचे घमासान में दिखा।
पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस के लिए चिंता की बात ये रहे है कि एक ओर इस पार्टी के नेता भीतर से घेरने में लगे हैं और बाहर से विपक्ष ने मोरचा खोल दिया है। मंगलवार को घोटाले और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसवान स्थित सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस बल और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं पुलिस ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में लिया।
मंगलवार को अकाली ने अपने नए सहयोगी राजनीतिक संगठन बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कोरोना फतेह किट घोटाले की जांच और स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू को हटाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन इतना जोरदार था कि अकाली और बसपा कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़ने पर आमदा थे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों के ऊपर पानी की बौछार करनी पड़ी और बीच में पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने शिअद के प्रधान सुखबीर बादल, बसपा प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी सहित अन्य नेताओं सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।