सोमवार देर रात को लगाया गया था जाम, सुबह 9 बजे मौके पर पहुंचे एसडीओ
आश्वासन देकर खुलवाया जाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
नरवाना। तीन दिन से बिजली न मिलने से गुस्साए बेलरखा गांव के लोगों ने सोमवार देर रात दिल्ली पटियाला हाइवे पर जाम लगाकर बिजली निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं रात को जाम लगने की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारे गांव में बिजली नही आएगी, जाम नहीं खोलगें। जिस कारण पूरी रात जाम लगा रहा और सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। सड़क पर लगभग 20 किलोमीटर का जाम लगा हुआ था।
पूरी रात बीत जाने के मंगलवार सुबह बिजली निगम के एसडीओ अतुल रंगा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव की बिजली सप्लाई चला दी जाएगी। जिसके बाद लगभग 7 बजे ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और जाम में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया शनिवार को आई आंधी के बाद गांव में बिजली सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निगम के अधिकारी बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। सभी के इनवर्टर बंद चुके थे। गर्मी के कारण बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। जिस क ारण ग्रामीणों ने पूरी रात दिल्ली पटियाला हाइवे पर ही काटी। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की अनदेखी की बात की जाए तो पूरी रात बिजली निगम का कोई भी अधिकारी ग्रामीणों के पास नहीं पहुंचा और इसी कारण जाम नही खुल पाया।
शनिवार को आई आंधी के बाद कई जगह बिजली के पोल गिरे गए थे। जिन्हे ठीक करने का काम निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। बेलरखा गांव की बिजली लाइन को आज सुचारू कर दिया जाएगा। फिर ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होगी। निगम द्वारा सभी जगह बिजली की तार व पोल ठीक किए जा रहे हैं।