न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास हेतु समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं ।गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र ऋषभ कुमार ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के प्रथम चरण में 35 वाँ स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना है ।इस परीक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थियों के बौद्धिक व शैक्षिक योग्यता का परीक्षण कर उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में प्रदेश भर के 200 विद्यालयों ने भाग लिया था , जिसमें ऋषभ कुमार ने 35 वाँ स्थान प्राप्त किया।
कोरोना महामारी के समय में जहां विद्यार्थी अपने घरों में बंद हैं परंतु ऋषभ ने अपने आत्म अध्ययन व मेहनत के बल पर सफलता को हासिल किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने ऋषभ को बधाई प्रेषित करते हुए आगामी जीवन में भी इसी तरह मेहनत व दृढनिश्चय से काम करने के लिए प्रेरित किया|