कार्रवाई नहीं हुई तो 20 जुलाई से शुरू करेंगे अनशन: रामदास प्रजापत
न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। नगरपालिका सफीदों द्वारा पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की विजिलेंस से जांच की मांग को लेकर समाजसेवी एवं भाजपा नेता रामदास प्रजापत ने सीएम मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में रामदास प्रजापत ने कहा कि नगरपालिका सफीदों पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। अधिकारियों को जिस कार्य में ज्यादा कमीशन आमदनी होता है, उस कार्य को बहुत जल्द शुरू करवा देते हैं और बाकी कार्यों को लटकाते रहते हैं। कोई भी विकास कार्य बिना कमीशनखोरी के नहीं होता।
हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सफीदों को विकास कार्यों के लिए लगभग 35 करोड़ रूपए दिए, मगर उच्चाधिकारियों ने पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों का फीडबैक नहीं लिया और सरकार की ओर से भी कमीशनखोर अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि सफीदों का खानसर चौंक पर स्वागत द्वार बनाया गया था जो उद्घाटन होने से पहले ही ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया। अब वहां पर स्वागत द्वार के नाम पर केवल दो पिलर ही खड़े है जो भ्रष्टाचारी नगरपालिका का मुंह चिढ़ा रहे हैं। इस मामले में आजतक ना तो ठेकेदार और ना किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। पूरे शहर में बनाए गए भूमिगत नाले भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। बच्चे-बच्चे की जुबान पर नालों के निर्माण में भारी गोलमाल की बात है लेकिन अनेक शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
पालिका द्वारा हॉट रोड से लगभग 2500 मीटर लंबाई का गंदे पानी की निकासी का नाला बनवाकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श कालोनी की खाली पड़ी जमीन पर डाल दिया गया। यहां से गंदे पानी की निकासी का कोई भी प्रबंध नहीं है। बरसात के समय यह गंदा पानी वार्ड नंबर 14 व 15 के गरीब व मजदूरों की आबादी के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। 5 साल पहले जींद रोड से राजकीय माध्यमिक विद्यालय वार्ड 14 व 15 मुख्य गली में सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। उसमें गली का 200 मीटर का टुकड़ा सीवरेज मेनहोल आदि के कारण काफी ऊंचा-नीचा है। जिसके कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियां होती हैं।
कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखकर देने के बाद मुख्य गली का यह 200 मीटर टुकड़ा ठीक नहीं किया गया। सफीदों नगर पालिका ने जब से घर द्वार कूड़ा उठाने वाली गाड़ी लगाई है तब से वार्ड 14 में यह गाड़ी कूड़ा लेने के लिए आजतक नहीं आई। उन्होंने सरकार से मांग की कि नगरपालिका सफीदों में चहुंमुखी विकास के लिए भेजे गए 35 करोड़ रूपए के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की विजिलेंस जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताया कि अगर दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे आगामी 20 जुलाई धरना व अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।