किसानों ने मृतक किसान सतपाल के परिवार को आर्थिक मदद सहित अन्य मांग की
न्यूज डेक्स संवाददाता
उचाना।खटकड़ गांव में किसान सतपाल का अंतिम संस्कार होने से पहले किसान खटकड़ टोल के पास धरना स्थल पर किसान एकत्रित हुए। यहां पर एसडीएम डॉ. प्रीतपाल सिंह, डीएसपी जितेंद्र कुमार पहुंचे। यहां पर किसानों द्वारा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान सतपाल को सरकार की तरफ से शहीद का दर्जा देने, किसान के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करते हुए 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।
एसडीएम ने कहा कि जो मांग पत्र किसानों ने सौंपा है वो आगे उसे भेज देंगे। डीएसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसान की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हुई है। कौन सा जहरीला पदार्थ निगला उसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। खटकड़ गांव का किसान सतपाल पौने एकड़ का किसान था। जहां उसकी जमीन थी वहां पर भी पानी खेती के लिए नहीं था। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। दो लड़के, लड़की एवं पत्नी को वो पीछे छोड़ गया। एक लड़का, एक लड़की की शादी हो चुकी है। दो लड़के मजदूरी का कार्य कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे है।
खटकड़ गांव में किसान के अंतिम संस्कार पर आस-पास के गांवों से किसान पहुंचे थे। किसान की अंतिम यात्रा में किसान हाथों में भाकियू के झंडे लिए हुए थे। शहीद की तरह किसान नेताओं ने किसान को अंतिम सलामी सेल्यूट करके दी। आजाद पालवां, सतबीर पहलवान ने कहा कि सतपाल की कमी धरने पर खलेगी। यहां पर किसानों को चाए पिलाने का काम वो देखता था। एसडीएम के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा है।