न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।होनहार बिरवान के होत चिकने पात”, यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब जींद अर्बन एस्टेट के सामान्य परिवार से उठकर हर्षित कुंडू ने भारतीय थल सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट का पद हासिल करने में सफलता प्राप्त की और जींद जिले का नाम रोशन किया। बुधवार को यहां अर्बन एस्टेट में हर्षित कुंडू के माता पिता को उस समय बधाई देने वाले लोगों का तांता लगता दिखाई दिया जब हर्षित कुंडू ने लगातार 5वीं बार संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस परीक्षा पास कर इस बार के पांचवें राउंड में एसएसबी में 23वें रैंक के साथ सफलता हासिल की।
उसके बाद आईएमए देहरादून से डेढ़ साल का प्रशिक्षण पूरा कर थल सेना की 13 गढ़वाल इन्फैन्ट्री राइफल्स में लेफ्टिनेंट का पद हासिल करने का गौरव प्राप्त किया। इसके तुरंत बाद हर्षित की भारतीय सेना द्वारा जम्मू में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त कर तैनाती कर दी गई। हर्षित कुंडू के अनुसार वो बचपन से अपने मन में भारतीय सेना में उच्च पद पर कार्य कर देश की सेवा करने का जज्बा था। उन्होंने बताया कि इसका श्रेय वो अपने माता, पिता, बहन, रिश्तेदारों और दोस्तों को देते हैं, जिन्होंने उसे हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों का माहौल पैदा किया।
उसने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जींद से ही की, इसके बाद चंडीगढ़ से 3 साल की स्नातक डिग्री पूरी की और एनसीसी एयर विंग की ट्रेनिंग भी साथ मे की। अपनी स्नातक की डिग्री उपरांत हर्षित ने दिल्ली विश्वविद्यालय कैम्पस से वकालत की शिक्षा शुरू की और एलएलबी. की द्वितीय वर्ष की शिक्षा के दौरान ही उसने सेना का एसएसबी क्लियर कर थल सेना में कमीशन प्राप्त कर लिया।
उसके परिवार में उसकी छोटी बहन खुशबू कुंडू एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर पीजीआईएमएस रोहतक से एमडी. की पढ़ाई कर रही है, माता सुदेश रानी जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं। पिता रणबीर सिंह कुंडू जिले के नरवाना कस्बे के राजीव गांधी सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान में बतौर अतिथि प्राध्यापक कार्यरत हैं।