भाजपा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
25 जून को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में काला दिवस
27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के साथ सेवा कार्य भी चलाएगी : डॉ. संजय शर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। भारतीयस जनता पार्टी ज़िला पंचकुला के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी व ज़िला पंचकूला प्रभारी डॉ. संजय शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी व उनपर चर्चा की l ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस वर्चूअल मीटिंग में ज़िला में रहने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के ज़िला पदाधाकरी , सभी मंडल अध्यक्ष व पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने भाजपा द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, 25 जून को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में काला दिवस, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के साथ सेवा कार्य भी चलाए जाएंगे।
जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मंडल स्तर पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाएगी। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई उनकी जन्म जयंती तक भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर 5-5 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
इसी दौरान स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों को भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। जिसमें हर मंडल मैं एक तालाब या नाले की सफाई युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी। डॉक्टर संजय शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून 1975 को देश में कांग्रेस शासनकाल में लोकतंत्र की हत्या करते हुए आपातकाल लगाया गया। जिसमें आम इंसान के अधिकारों को छीन लिया गया था तथा विरोध की आवाज़ उठाने पर जेल में डाल दिया जाता था।
उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी को उस समय के हालातों से अवगत करवाने और उस समय के शासन के अत्याचारों के बारे में बताने के लिए 25 जून को काला दिवस मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आगे जानकारी देते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार 27 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सुनाने के लिए हर बूथ पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आगामी कार्यक्रमों पर बात करते हुए डॉक्टर संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश के सामने आई दिक्कतों को देखते हुए भाजपा भविष्य में ऐसी आपदाओं में बचाव और राहत में अपनी भूमिका को लेकर काम करेगी l भरतीय जनता पार्टी ऐसी महामारी के संक्रमण से बचाव और जनजागरण के लिए गाँव में एक महिला और एक पुरुष के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी l
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से सभी को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। इस वैक्सीनेशन अभियान में भी भाजपा कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों पर सभी गरीब और ऐसे परिवार जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उनको वैक्सीन लगवाने का काम करेगा l