न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल/कुरुक्षेत्र। हरियाणा की दीनबंधु छोटू राम साइंस एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल (सोनीपत) को नया रजिस्ट्रार मिला है। यह रजिस्ट्रार का पदभार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रानिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर सुरेश कुमार संभालेंगे। प्रो.सुरेश कुमार पिछले काफी समय से चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के कुलपति पद के लिए प्रयासरत थे।
प्रोफेसर सुरेश कुमार लंबे समय से शिक्षकों की राजनीति और प्रदेश की राजनीति में जीत दर्ज करने के लिए भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं,मगर वहां उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव भी उन्होंने कई बार लड़ा,मगर सफलता नहीं मिली। साल 2014 में प्रोफेसर सुरेश कुमार सक्रिय राजनीति में उतरे और बसपा की टिकट की आस लगाए बैठे रहे। प्रोफेसर सुरेश कुमार को उम्मीद थी कि बहन जी मायावती की कृपा से उन्हें टिकट मिलेगी,मगर वहां भी सफलता नहीं मिली।
माननीय विधायक बनने का सपना प्रोफेसर सुरेश कुमार बसपा की टिकट से साकार करना चाहते थे,लेकिन उन्हें ना बसपा ने टिकट नहीं दी। प्रोफेसर सुरेश कुमार तब तक आगे बढ़ गए और मैदान में आजाद उम्मीदवार बन कर उतरे।उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनाव में नीलोखेड़ी सीट से आजाद प्रत्याशी का नामांकन दाखिल किया। प्रोफेसर सुरेश कुमार को चुनाव चिह्न मिला था डिश एंटीना,जो जीत की फ्रीक्वेंसी पकड़ने में पूर्ण रुप से विफल हुआ था।
तब इस डिश एंटीना की फ्रीकवेंसी में सिर्फ 488 वोट ही बामुश्किल आए थे। इसके बाद उन्होंने 2016 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ का चुनाव लड़ा था,इस चुनाव में भी प्रोफेसर सुरेश कुमार अपने प्रतिद्वंदी डा.संजीव शर्मा से हार गए थे। डा.संजीव भी पड़ौसी जिला की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार बन चुके हैं और आज प्रोफेसर सुरेश कुमार को भी हरियाणा के राज्यपाल ने रजिस्ट्रार नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।