ऑनलाइन योग कार्यक्रम में बताया गया सूर्य नमस्कार का महत्व
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय मथाना द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के प्रेरणादायी वीडियो को शामिल किया। वीरवार को विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के योग के प्रति चौथे दिन योग सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के लखनऊ संभाग द्वारा भेजी गई सूर्य नमस्कार की वीडियो दिखाई गई। इस वीडियो में सूर्य नमस्कार आसन के महत्व के साथ-साथ इसे करने की पूरी प्रक्रिया बहुत अच्छे तरीके से दिखाई गई। सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भी इस आसन का अभ्यास किया।
साथ ही नेचुरोपैथी के डॉक्टर गुलाब सिंह ने योग के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। चौथे दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेलिंग खिलाड़ी विष्णु सरवनन का प्रेरणादायी वीडियो रहा। विष्णु सरवनन टोक्यो ओलंपिक के लिए नौकायन खेल के लिए इस वर्ष चयनित हुए हैं।
कार्यक्रम अंत में विद्यालय की प्राचार्या विभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया और उम्मीद जताई गई कि सभी लोग स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।