पिपली से थर्ड गेट तक निर्माणाधीन सडक़ व नाले को 7 दिन के अंदर पूरा करने के दिए आदेश
नाले के साथ-साथ मिट्टी डालने और रास्तों को चालू करने के दिए निर्देश
विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को लगाई फटकार
विधायक ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के एसीएस को दूरभाष पर बताई ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही
लोगों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ और नाला निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सस्पैंड करने की सिफारिश उच्चाधिकारियों से की है। इस निर्माण कार्य को लेकर एक जांच कमेटी गठित करने के साथ-साथ जितनी भी अनियमिताएं बरती गई है, वह सब आमजन के सामने आनी चाहिए। इस सडक़ निर्माण कार्य को लेकर लोगों को भारी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो कि असहनीय है। इस मामले में अब जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को पिपली से थर्ड गेट टेलिफोन एक्सचेंज के पास नाला व सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने टेलिफोन एक्सचेंज के पास सैक्टर 13 को जाने वाले मार्ग को अपने सामने मिट्टïी डालकर शुरु करवाया और दुकानदारों तथा लोगों की नाला व सडक़ निर्माण कार्य से सम्बन्धित समस्याओं को सुना। इस दौरान दुकानदारों ने विधायक के समक्ष खुलकर अपने मन की बात को रखते हुए कहा कि ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया और ना ही नाला बनने के बाद दुकानों के सामने मिट्टी डाली गई।
इन खड्डों के कारण दुकानों के गिरने का भी खतरा नजर आने लगा है और मोहन नगर को जाने वाले कई मार्ग भी नाले के पूरा होने के बाद भी कई दिनों से बंद पड़े है। इस लापरवाही के कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी सीधा फर्क पड़ा है। विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण नाले का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है, जहां से नाला खोदा गया है और नाले का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां पर भी मिट्टी नहीं डाली गई है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नाला निर्माण कार्य में ढींगामस्ती दिखाने वाले अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जांच की जाएगी और जो भी अधिकारी दोषी पाया गया, उसको सस्पैंड करने की अनुशंसा उच्चाधिकारियों और सरकार से की जाएगी। इन अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर गत्त दिवस चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और अन्य उच्चाधिकारियों से भी मिले थे। उन सबके समक्ष पिपली से थर्ड गेट तक की सडक़ निर्माण कार्य की रिपोर्ट को रखा गया। विधायक ने जब मौके पर अधिकारियों और ठेकेदार से जवाब तलबी की गई तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और आश्वासन दिया की नाले के आसपास मिट्टी डालने का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरु कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं एसडीओ ने अपना तर्क भी दिया कि प्रदूषण विभाग की तरफ से ठेकेदार की साईट को सील कर दिया गया है और साईट को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। अब निर्माण को तेजी के साथ किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सडक़ और नाला निर्माण कार्य में अब कोई बहाने बाजी और तर्क नहीं सुना जाएगा। जहां-जहां सडक़ और नाला बनाया जा रहा है, उस-उस जगह का निर्माण कार्य आगामी 7 दिन के अंदर अधिकारी पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में अब जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अगर ठेकेदार परेशान और दिक्कते खड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ लिखकर दिया जाए ताकि सरकार के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और ठेकेदारों की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसा हर्गिज नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिपली से थर्ड गेट तक शहर की सबसे सुंदर और स्वच्छ सडक़ बनाने के लिए एक कलम से 57 करोड़ रुपए का बजट जारी करने का काम किया है। इस सरकार के कार्यकाल में थानेसर हल्के का चहुमुखी विकास किया जा रहा है।
विधायक ने मौके पर एसीएस को दी अधिकारियों और ठेकेदार की रिपोर्ट
विधायक सुभाष सुधा ने दूरभाष पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत कर ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक शहर की सबसे सुंदर और स्वच्छ बनाने का ड्रीम सरकार का है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस सडक़ और नाले का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। इसलिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ठेकेदार के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
सडक़ निर्माण कार्य के कारण दुर्घटना घटी तो ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
विधायक ने डीएसपी नरेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि अगर सडक़ निर्माण कार्य के कारण कोई दुर्घटना घटती तो इस लापरवाही को लेकर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, क्योंकि गत्त देर रात्रि भी पुलिस लाईन के समक्ष दो मोटरसाईकिलों की आपसी भिडंत के कारण भीषण दुर्घटना हुई है और इसके कारण दो युवक गम्भीर रुप से घायल हुए है। इसलिए भविष्य में सडक़ निर्माण कार्य शुरु करने से पहले प्रशासन से ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग एनओसी लेकर कार्य करना शुरु करेंगे।