न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़, 19 अगस्त। हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला नारनौल के उप-स्वास्थ्य केंद्र, कांटी एवं दोंगड़ा अहीर और जिला रोहतक के उप-स्वास्थ्य केंद्र निदाना टिगरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने और जिला भिवानी (अब चरखी दादरी) के गांव धिकाड़ा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
अपग्रेड किए गए तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 27 नियमित पद एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र गांव धिकाड़ा में दो नियमित पद सृजित करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा इन चारों स्वास्थ्य केंद्रों में चतुर्थ श्रेणी के 10 पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जाएगी,जिसकी स्वीकृति भी दी गई है।