कृष्णा नगर गामड़ी पीएचसी मरीजों को उपलब्ध करवा रही है तमाम सुविधाएं
बेहतर सुविधाएं देने में देश में मिल चुका है नम्बर वन का दर्जा
प्रतिदिन पीएचसी में आती है लगभग 200 ओपीडी
पीएचसी में मौजूद है आधुनिक सुविधाओं वाला सभागार
पीएचसी की लैब भी है आधुनिक सुविधाओं से युक्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आधुनिकता के इस दौर में हर व्यक्ति अच्छी सुविधाओं की आस रखता है। यहां तक कि अस्पताल में भी व्यक्ति सुविधा ही ढूंढ़ता है चाहे खर्च जो मर्जी हो जाए। लेकिन धर्मनगरी का एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं के मामले में निजी अस्पतालों को भी मात दे रहा है। बात कर रहे है कृष्णा नगर गामड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की। यह पीएचसी वर्ष 2017 में देश भर की 4400 शहरी पीएचसी में नंबर वन स्थान हासिल कर चुका है।
पीएचसी को सुंदरता व व्यवस्था को देखने के लिए यहां हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा जयपुर, जम्मू कश्मीर व उड़ीसा तक से शिष्टमंडल आ चुका है। कृष्णा नगर गामड़ी पीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप के अनुसार रोजाना पीएचसी में लगभग 200 ओपीडी आती है। यहां डा. प्रदीप के अलावा एमओ अमरिंद्र, एएमओ डा. मेनका अग्रवाल, स्टॉफ नर्स रीना व मीनाक्षी, फार्मासिस्ट सुनीता, लैब टैक्नीशियन मोहित व एक आईए के अलावा एक सफाई कर्मी, 8 एएनएम व 10 आशा वर्कर का स्टॉफ पीएचसी के अंतर्गत 93 हजार लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते है।
बड़ी बात यह है कि पीएचसी में मरीजों का तांता लगा रहता है और पूरा स्टाफ लग्र से मरीजों का इलाज व सुविधाएं देने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि छोटी सी पीएचसी में एक विशाल सभागार भी बनाया गया है। यह हॉल इतना सुंदर व सुविधाओं से युक्त बनाया गया है कि इसमें प्रदेश स्तरीय बैठकें भी हो चुकी हैं। वहीं पिछले दो वर्षों में जिला स्तरीय कई बार बैठक हो चुकी हैं। इस हॉल में 50 कुर्सिंयों के अलावा प्रोजेक्टर लगाया गया है।
डा. प्रदीप के अनुसार अस्पताल परिसर में स्मोक सैंसर लगाया गया है। जिले की इकलौती पीएचसी है जिसमें स्मॉक सैंसर लगाया है। कृष्णा नगर गामड़ी की पीएचसी साफ-सफाई के लिए जानी जाती है। बड़ी बात है कि लगभग पूरे अस्पताल क्षेत्र की साफ-सफाई का जिम्मा स्वीपर रानी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि पीएचसी में बनाई गई लैब आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस लैब में कई प्रकार के टेस्ट फ्री किए जाते हैं जिसके लिए निजी लैब में मरीजों को काफी खर्च करना पडता है।
इसके अलावा पीएचसी में लेबर रूम भी तैयार किया गया है जहां डिलीवरी भी हो सकेगी। नगर पार्षद रहे स्व. सुरेंद्र छिंदा ने इस पीएचसी को सुंदर बनाने में जहां जी जान से कार्य किया वहीं पीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप की मेहनत से यह पीएचसी शहरी पीएचसी में सबसे सुंदर पीएचसी जानी जाती है।