एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना के नेतृत्व में भेजी गई सेवा
धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहली पातशाही से रवाना हुआ कैंटर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की प्रधान बीबी जगीर कौर द्वारा अपील किए जाने के बाद धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से लंगर सेवा में गेहूं का एक कैंटर श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर भेजा गया। संगत के सहयोग से 125 किवंटल गेहूं की सेवा की गई है। कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहली पातशाही से से यह गेहूं श्री हरमिंदर साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर के लिए एक कैंटर में लोड करके भेजी गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा लंगर सेवा शुरु की गई थी। गुरु साहिब ने केवल २० रुपये से लंगर चलाया था, जो प्रथा आज भी निरंतर जारी है। इसी के तहत संगत के सहयोग से १२५ किवंटल गेहूं श्री दरबार साहिब अमृतसर भेजी गई है।
एसजीपीसी के एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की प्रधान बीबी जगीर कौर ने संगत से श्री दरबार साहिब में लंगर सेवा के लिए अपील की थी, जिसके बाद एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र जिला की संगत ने इसमें अपना भरपूर सहयोग दिया।
संगत द्वारा गेहूं की सेवा की गई है, जिसे श्री दरबार साहिब अमृतसर भेजा जा रहा है। इस दौरान एसजीपीसी सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के इंचार्ज परमजीत सिंह दुनियामाजरा, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, बलजीत सिंह, निरवैर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।