-21 को मनेगा योग दिवस, 23 से 6 जून तक वृक्षारोपण, 25 जून को मनाएंगे काला दिवस
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय में जिला प्रधान राजू मोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे जिला प्रभारी व हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।बैठक में पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता व मोर्चो के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।बैठक में जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पार्टी द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रकल्प व सेवा कार्यक्रमों के बारे कार्यकर्ताओं को बताया। इन कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई ।
जिला प्रभारी मुकेश गौड़ ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मण्डल स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमे प्रत्येक मण्डल में 6 बड़े योग शिविर लगाकर लोगों को योग के बारे में प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जून को पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण के रूप में मनाया जाएगा।
इसमें सभी बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। मोर्चो द्वारा गांवों में तालाबों की सफाई कर तालाबों को प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाएगा। देश मे कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या किये जाने के रोष स्वरूप 25 जून को आपातकाल दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में जिला स्तर पर मनाने का फैसला पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर लिया है।
उन्होंने बताया कि 24 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी और 27 जून को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को बूथ स्तर पर सूना जाएगा।गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए हर बूथ पर एक महिला व एक पुरूष वाॅलिएंटर की नियुक्ति की जाएगी व बूथ स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
-इनको सौंपे दायित्व-भाजपा के जिला महामंत्री डॉ राज सैनी व जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र खोखरी ने बताया की जिला अध्यक्ष राजू मोर ने योग दिवस के कार्यक्रमों के लिए सुखदीप बवाना को संयोजक व नरेन्द्र पहल को सह- संयोजक, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा को को संयोजक व धर्मेन्द्र शर्मा को सह- संयोजक, वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पूर्व विधायक कलीराम पटवारी को संयोजक व कर्मबीर सैनी को सह- संयोजक, तालाबों को पॉलीथिन व प्लास्टिक मुक्त अभियान के लिए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस मौद्गिल को संयोजक व बीसी मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर धीमान को सह- संयोजक, आपातकाल के खिलाफ काला दिवस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ नेता सज्जन गर्ग को संयोजक व वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा को मुख्य वक्ता बनाया गया है। कोरोना जागरूकता व कोविड वेक्सिनेशन अभियान के लिए पुष्पा तायल को संयोजक व उषा बिड़लान को सह- संयोजक बनाया गया है।