लिंगानुपात के सुधार पर सरकार का विशेष फोकस
अनियमिया के मामले के आंकड़े भी किए जाएंगे एकत्रित
प्रत्येक गांव व शहरी केन्द्रों की होगी मैपिंग
महामारी अभी गई नहीं, सतर्क रहना होगा
महिला व बच्चों के विकास को लेकर जारी किए निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीती पर लगाम लगाने के लिए गर्भधारण के प्रत्येक मामले को शुरुआती दिन से ही ट्रैक करने का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त आज महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर जिला विकास भवन में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि लिंगानुपात को लेकर सरकार का विशेष फोकस है और इसमें सुधार करना बेहद जरूरी है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले लगभग 1 वर्ष के दौरान के आंकड़े इकट्ठे किए जाएं। इस समय अवधि में गर्भधारण के कितने मामले हैं और कितनी संख्या में बच्चों का जन्म हुआ है। इस बात की जांच की जाए कि इस दौरान कई हत्या तो नहीं हुई है।
कैप्टन मनोज कुमार ने बैठक में महिला व बच्चों में एनीमिया उन्मूलन संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैपिंग करके आंकड़े प्रस्तुत किए जाएगी। पूरे गर्भकाल के दौरान महिला में कितना खून था। अनिमिया में कितना उतार-चढ़ाव हुआ इसका आकलन किया जा सके।